सबसे सस्ता 5G फोन 4GB RAM & 50MP Camera के साथ: POCO M6 5G कीमत बस 7999 रुपए

POCO M6 5G :

क्या आप सबसे कम कीमत वाले 5G फोन की तलाश कर रहे हैं तो मैं लेकर आया हूं आपके लिए POCO M6 5G जिसकी कीमत मात्र 7,999Rs है जो अभी तक का सबसे सस्ता बिकने वाला 5G स्मार्टफोन है। कम पैसों में POCO M6 5G एक बढ़िया फोन है जिसमें आपको 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और बहुत से फीचर्स भर भरके दिए गए हैं। आइए इन फीचर्स पर बात करते हैं —

POCO M6 5G Specifications :

Display :

इस फोन में आपको मिलेगी 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1600×720 pixels है। साथ ही गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इतने कम दामों में यह एक बढ़िया डिस्पले है।

RAM & Storage :

यह फोन 4GB RAM के साथ आता है और इसमें 64GB की inbuilt मेमोरी मिलती है और यदि आप इसकी स्टोरेज को और बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

Camera :

इस फोन के कैमरों की बात करें तो इसमें आपको 50MP के AI dual camera मिलेंगे जो कि main camera हैं जिससे आप 1080p, 720p तक की अच्छी क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और front में आपको 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा साथ ही main camera के साथ एक LED फ्लैश लाइट भी दी गई है।

Battery & Charging Time :

इस फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो लिथियम पॉलिमर की बनी हुई है। चार्जिंग के लिए आपको USB Type-C चार्जिंग प्वाइंट मिलेगा और इस फोन में आपको 18w की फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलेगी।

 

Processor :

यह फोन Android 13 MIUI 14 version पर अपग्रेड है। इस फोन में Mediatek Dimensity 6100+ का अच्छा प्रोसेसर दिया गया है। इसमें प्रोसेसर कोर octa core, 2.4GHz है।

Network & Connectivity :

यह फोन 5g नेटवर्क के साथ अपग्रेट है इसमें आप 5g नेटवर्क बिना किसी समस्या के चला सकते हैं साथ ही यह फोन dual sim supported फोन है, यानि कि आप इसमें दो सिम कार्ड डाल सकेंगे। इसमें Blutooth v5.3, wi-fi, USB connectivity मिलेगी।

Finger print Sensor Type :

इसमें सुरक्षा के लिए Side Fingerprint और फेस लॉक दिया गया है।

Price in India :

इस फोन की कीमत काफी सस्ती है। 4/64 GB वाला यह 5G फोन आपको मात्र ₹7,999 में देखने को मिल जाएगा जिसे आप फ्लिपकार्ट और अन्य शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर चेक कर सकते हैं। यह कीमत अलग अलग शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर थोड़ी बहुत कम ज्यादा हो सकती है।

Read More : Oppo F27 5G : 50MP कैमरा, 8GB रैम के साथ और भी धमाकेदार फीचर्स!

Leave a Comment