Xiaomi 17 5G : Xiaomi बहुत जल्द अपनी 17वीं सीरीज लॉन्च करने वाला है, जिसका आज यह पहला फोन सामने निकल कर आया है जिस पर हम इस लेख में चर्चा करेंगे। इसमें 16GB तक की रैम, स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर और 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें और भी अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जिनकी चर्चा यहां हम नीचे करेंगे —
Xiaomi 17 5G मेमोरी और परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन काफी ज्यादा अच्छा है। इसमें तीन प्रकार के मेमोरी ऑप्शन 12/256GB, 12/512GB, 16/512GB दिए गए हैं जो इस फोन के तीन अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिल जाएंगे। मल्टीटास्किंग कार्य और गेमिंग करने के लिए इसमें स्नैपड्रेगन का पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm SM8850-AC Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3 nm) का इस्तेमाल हुआ है, जिससे काफी स्मूद परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। यह फोन HyperOS 3 (एंड्रॉयड v16) पर काम करता है।
Xiaomi 17 5G बैटरी और चार्जिंग
फोन में 7000 mAh की बैटरी दी गई है जो घंटों तक गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग कराने में सक्षम है। इसे चार्ज करने के लिए 100w की फास्ट चार्जिंग सुविधा और 50w वायरलेस चार्जिंग सुविधा दी गई है। इसमें 22.5w की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी दी गई है।
Xiaomi 17 5G कैमरा सेटअप
बैक कैमरा — अच्छी क्वालिटी में फोटो और वीडियो क्लिक करने के लिए इसमें पीछे की तरफ 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो Laser AF, color spectrum sensor, Leica lens, Dual-LED dual-tone flash, HDR, panorama फीचर्स के साथ आता है और इससे 8K@30fps (HDR), 4K@30/60fps (HDR10+, 10-bit Dolby Vision HDR, 10-bit LOG), 1080p@30/60/120/240/960fps, 720p@1920fps, gyro-EIS तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
- 50 MP, f/1.7, 23mm (wide), 1/1.31″, 1.2µm, dual pixel PDAF, OIS
- 50 MP, f/2.0, 60mm (telephoto), 1/2.76″, 0.64µm, PDAF (10cm – ∞), OIS, 2.6x optical zoom
- 50 MP, f/2.4, 17mm, 102˚ (ultrawide), 1/2.76″, 0.64µm
फ्रंट कैमरा — आगे की तरफ 50 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है जो 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps, HDR10+, gyro-EIS तक में वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
- 50 MP, f/2.2, 21mm (wide), PDAF
Xiaomi 17 5G डिस्पले और डिजाइन
फोन में 6.3 इंच की LTPO एमोलेड डिस्पले दी गई है जिसका रेजुलेशन 1220 x 2656 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। यह डिस्पले 68B कलर्स और 3500 nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है और यह HDR 10+, HDR विविड, डॉल्बी विशन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करती है जिससे चित्र और भी ज्यादा चमकदार और साफ दिखाई देते हैं। फोन चार शानदार कलर Black, Blue, Pink, White में लॉन्च होगा और इसकी IP रेटिंग IP68 है। इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो डिस्प्ले के अंदर देखने को मिलेगा।
Xiaomi 17 5G कीमत और उपलब्धता
इस फोन की अभी तक ऑफीशियली कोई भी कीमत सामने नहीं आई है। लेकिन इस फोन के लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं जिससे यह पता चलता है कि इस फोन की कीमत लगभग ₹56,999 से शुरू होगी। लांच होने के बाद ही आप इसकी ऑफीशियली कीमत को जान पाएंगे।
यह भी पढ़ें : Vivo V60 Lite 5G : 6.77 इंच की एमोलेड डिस्पले के साथ लांच हुआ यह 5G फोन