Xiaomi 17 Pro 5G : बैक कैमरा के पास मिलेगी 2.7 इंच की डिस्पले, कीमत देख चौंक जाएंगे आप!

Xiaomi 17 Pro 5G : Xiaomi अपनी एक बहुत ही बेहतरीन सीरीज लॉन्च करने वाली है। जिसमें डबल डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसमें एक छोटी डिस्प्ले बैक कैमरा के पास दी गई है जो इस फोन को और भी ज्यादा प्रीमियम बनाती है। इसमें ऐसे कमरे दिए गए हैं जिससे आप 8k तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और साथ ही लंबे समय तक चलने वाली एक 6300mAh की पावरफुल बैटरी भी दी गई है। आइए इस फोन के सभी टॉप स्पेसिफिकेशंस को जानते हैं —

Xiaomi 17 Pro 5G मेमोरी और परफॉर्मेंस 

इस फोन में काफी बड़ी रैम और स्टोरेज दी गई है। इसमें चार प्रकार के मेमोरी ऑप्शन 12/256GB, 12/512GB, 16/512GB, 16GB/1TB दिए गए हैं। आप इन वेरिएंट की कीमत के अनुसार इन्हें खरीद सकेंगे। इसमें Qualcomm SM8850-AC Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और यह फोन HyperOS 3 (एंड्रॉयड v16) पर काम करता है। इस फोन में काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है और साथ ही बेहतरीन fps में गेमिंग हो जाती है।

Xiaomi 17 Pro 5G बैटरी और चार्जिंग 

फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 6300mAh की बैटरी दी है। इसे चार्ज करने के लिए 100w की फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है। इसमें 50w वायरलेस चार्जिंग सुविधा और 22.5w रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दी गई है।

Xiaomi 17 Pro 5G कैमरा सेटअप 

बैक कैमरा — इसमें 8k में फोटो और वीडियो क्लिक करने के लिए 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो Laser AF, color spectrum sensor, Leica lens, Dual-LED dual-tone flash, HDR, panorama फीचर्स के साथ आता है।

  • 50 MP, f/1.7, 23mm (wide), 1/1.28″, 1.22µm, dual pixel PDAF, OIS
  • 50 MP, f/3.0, 115mm (periscope telephoto), PDAF (20cm – ∞), OIS, 5x optical zoom
  • 50 MP, f/2.4, 17mm, 102˚ (ultrawide), 1/2.76″, 0.64µm

फ्रंट कैमरा — आगे की तरफ डिस्प्ले के बीच में 50 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है, जो HDR, पैनोरमा फीचर्स के साथ आता है और इससे 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps, HDR10+, gyro-EIS तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।

  • 50 MP, f/2.2, 21mm (wide), PDAF

Xiaomi 17 Pro 5G डिस्पले और डिजाइन 

मुख्य डिस्पले : इसमें 6.3 इंच की LTPO एमोलेड डिस्पले दी गई है जिसमें 68B कलर्स और 3500 nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इससे इस फोन में दिखने वाले चित्रों में काफी ज्यादा क्लेरिटी दिखाई देती है और धूप में भी अच्छी ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है। यह डिस्पले डॉल्बी विशन, HDR 10+, HDR विविड फीचर्स सपोर्ट करती है। इसका रेजुलेशन 1220 x 2656 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।

अन्य डिस्पले — इसमें बैक कैमरा के पास में 2.7 इंच की एक शानदार LTPO एमोलेड डिस्पले दी गई है। इसमें भी वे सभी फीचर्स दिए गए हैं जो मुख्य डिस्प्ले में हैं। इसका रेजुलेशन 572 x 904 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।

बैक डिस्प्ले होने के कारण इसकी डिजाइन काफी ज्यादा अच्छी लगती है। इसके चार शानदार कलर ऑप्शन Black, White, Purple, Green दिए गए हैं। इसका वजन 192 ग्राम है और इसमें IP68 की रेटिंग दी गई है।

Xiaomi 17 Pro 5G नेटवर्क और कनेक्टिविटी 

यह एक 5G फोन है और इसमें डुअल नैनो सिम कार्ड डालने का ऑप्शन उपलब्ध है। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, NFC, इन्फ्रारेड पोर्ट जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।

Xiaomi 17 Pro 5G कीमत और उपलब्धता 

जल्द ही यह फोन आपको भारतीय मार्केट में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टरों पर देखने को मिलेगा। इसकी कीमत लगभग ₹62,999 से शुरू होगी। टॉप वैरियंट वाले फोन की कीमत और भी ज्यादा होगी।

यह भी पढ़ें : Xiaomi 17 5G : Xiaomi की 17th सीरीज का नया 5G फोन

Leave a Comment