Vivo T5 5G : वीवो की टी-सीरीज का एक और नया फोन भारतीय मार्केट में लांच होने जा रहा है। इस फोन के लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। इसमें 50MP कैमरा, 8GB रैम और 7500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। आइए इस फोन के बारे में सभी टॉप स्पेसिफिकेशंस को जानते हैं —
Vivo T5 5G मेमोरी और परफॉर्मेंस
फोन में 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें 8GB तक की वर्चुअल रैम भी दी गई है, जिससे आप इसकी रैम को कुल मिलाकर 16GB तक कर सकते हैं। इतनी बड़ी रैम और स्टोरेज में आप अपना हैवी डेटा आराम से संग्रहित कर सकते हैं। यह फोन Funtouch OS 16 (एंड्रॉयड v16) पर काम करता है और इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इससे यूजर को इस फोन में काफी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस और स्मूथ परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है।
Vivo T5 5G बैटरी और चार्जिंग
फोन में 7500mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसमें 100 वाट की फास्ट चार्जिंग सुविधा दी है। इससे यह बैटरी बहुत ही कम समय में फुल चार्ज हो जाती है और लंबे समय तक वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग कराने में सक्षम है।
Vivo T5 5G कैमरा सेटअप
बैक कैमरा — फोन में पीछे की तरफ 50MP + 8MP + 13MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 1080p @ 30 fps FHD तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कराने में सक्षम है।
- 50 MP (Wide Angle)
- 8 MP (Depth Sensor)
- 13 MP
फ्रंट कैमरा — सेल्फी लेने के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है, जिससे 1080p @ 30 fps FHD तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
- 32 MP ƒ/2 (Wide Angle)
Vivo T5 5G डिस्पले और डिजाइन
फोन में 6.67 इंच की कलर एमोलेड डिस्पले दी गई है जिसमें 1B कलर्स और 2000 nits तक की ब्राइटनेस है। इसका रेजुलेशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो इसे डिस्प्ले के अंदर देखने को मिलेगा।
Vivo T5 5G नेटवर्क और कनेक्टिविटी
फोन में 5G कनेक्टिविटी दी गई है और डुअल नैनो सिम कार्ड डालने का ऑप्शन दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, हॉटस्पॉट जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं और एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है।
Vivo T5 5G कीमत और उपलब्धता
या फोन अभी तक भारतीय मार्केट में आया नहीं है इसलिए इसकी कीमत के बारे में अभी कुछ भी कह पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन कई सारे लीक्स के मुताबिक Vivo T5 5G की कीमत लगभग ₹14,999 के आसपास देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Infinix Note 50 Pro Plus 5G : 50w की वायरलेस चार्जिंग के साथ 5200mAh की बैटरी