Vivo V50 : 8GB RAM 6000 mAh बैटरी जानें और भी फीचर्स!

Vivo V50 : vivo की तरफ से एक और नया और शानदार 5g फोन लॉन्च किया जाना तय है। यदि आप भी vivo के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं और आप vivo का 5g फोन लेना चाहते हैं तो आप vivo v50 पर एक बार जरूर गौर करें क्योंकि इसमें आपको 50MP के zeiss कैमरा देखने को मिलेंगे और बहुत से तगड़े फीचर्स दिए गए हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है —

Display :

Vivo के इस नए स्मार्टफोन में 6.78 इंच की बड़ी Amoled डिस्प्ले मिल जाएगी जिसका रेजुलेशन 1260 × 2800 पिक्सल है और डिस्पले का रिफ्रेश रेट 120 Hz दिया गया है। इसकी डिस्पले पंच होल डिस्पले है यानि की इसमें आपको सेल्फी कैमरा डिस्पले के अंदर देखने को मिलेगा और इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 nits दी गई है।

Display Protection — Daimond shield glass

RAM & Storage :

Vivo V50 के तीन अलग अलग वैरिएंट देखने को मिलेंगे जिसमें RAM और Storage कुछ इस प्रकार होगी —

8 GB और 128 GB

8 GB और 256 GB

12 GB और 512 GB

इसमें अलग से मेमोरी कार्ड डालने की सुविधा नहीं दी गई है।

Camera :

Vivo V50 camera

Back camera — इस फोन में आपको पीछे की साइड में 50 MP + 50 MP के दो पावरफुल zeiss कैमरा देखने को मिल जाएंगे।

Selfi camera — इस फोन में आपको सेल्फी के लिए 50 MP का शानदार zeiss कैमरा देखने को मिलेगा जो फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट है।

इन कैमरों से आप 4k , 1080p (30 fps) तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे। साथ ही फ्लैश रिंग लाइट दी गई है।

Battery :

इस फोन में 6000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जिसका बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है और आप इसे 90w की wired चार्जिंग के साथ बहुत ही कम समय में चार्ज कर पाएंगे। इस फोन में रिवर्स चार्जिंग भी मौजूद है।

Network & Connectivity :

इस फोन में आप 2 nano sim डाल सकते हैं। यह फोन 2G, 3G, 4G, Lte, 5G नेटवर्क सपोर्टेड फोन है। इसमें wifi, USB 2.0, NFC, blutooth जैसे सभी जरूरी कनेक्टिविटी मौजूद हैं।

IP rating — IP 68 / IP 69 dust tight and water resistant

Finger print — इस फोन में डिस्पले के अंदर फिंगर प्रिंट सुविधा दी गई है।

Colors :

Vivo V50 colors

इस फोन के आपको तीन आकर्षक रंग देखने को मिलेंगे : Rose Red, Starry Blue & Titanium Grey

Processor :

Vivo V50 funtouch OS 15 सिस्टम पर अपग्रेड है जो एंड्रॉयड 15 पर काम करता है इसमें Qualcomm SM 7550-AB snapdragon 7 Gen 3 (4nm) chipset का इस्तेमाल किया गया है और octa core का cpu दिया गया है।

Price in India :

इस फोन की शुरुआती कीमत लगभग ₹37,999 से शुरू होगी। यह अभी कन्फर्म नहीं है।

Release date :

यह फोन आपको 14 February 2025 को इंडिया में देखने को मिलेगा जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Read More: Vivo X200 5G: ट्रिपल AI 50MP DSLR कैमरा 16GB RAM जाने प्राइस और फीचर्स!

On youtube considered this phone.

Leave a Comment