IQOO 13 5G : इस फोन की डिमांड भारतीय बाजार काफी ज्यादा चल रही है। बहुत से यूजर्स को यह फोन काफी पसंद आ रहा है। इस फोन में आपको बेहतरीन और तगड़े फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। वैसे तो यह काफी महंगा फोन आता है लेकिन आप यदि कोई महंगा फोन लेना चाहते हैं तो एक बार इस फोन को जरूर देखें। इसके फीचर्स की लिस्ट यहां नीचे दी गई है —
IQOO 13 5G Specification :
Display & Design :
IQOO के इस फोन में 6.82 इंच (17.32 cm) की बेहतरीन LTPO AMOLED डिस्पले दी गई है, जिसका रेजुलेशन 1440 × 3168 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 nits दी गई है। इस डिस्प्ले में 1 बिलियन कलर्स देखने को मिल जाएंगे। इस फोन की डिजाइन काफी यूनीक और प्रीमियम है इसमें आपको दो शानदार और आकर्षक कलर्स देखने को मिल जाते हैं — Legend और Nardo grey
RAM & Storage :
इस फोन में बड़ी और तगड़ी रैम/स्टोरेज दी गई है। यह फोन रैम और स्टोरेज के मामले में दो वैरिएंट में आता है। इसमें एक फोन में 12GB/256GB और दूसरे में 16GB/ 512GB रैम और स्टोरेज आती है।
Camera :
Back camera — बैक कैमरा के अंतर्गत इसमें 50MP + 50MP + 50MP का पॉवरफुल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। ये कैमरा कुछ इस प्रकार दिए गए हैं —
- 50 MP, f/1.9, 23mm (wide)
- 50 MP, f/1.9, 50mm (telephoto)
- 50 MP, f/2.0, 15mm (ultrawide)
Front camera — सेल्फी लेने के लिए इसमें 32MP का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इन कैमरों की मदद से आप 8k @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे।
Battery & Charging Time :
इस फोन में 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है, जिसे आप 120w वायर्ड चार्जिंग के साथ मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज कर पायेंगे।
Processor & Network :
यह फोन Android v15 पर काम करता है और इसमें Qualcomm SM8750-AB Snapdragon 8 Elite (3 nm) के प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसमें octa core का cpu और Adreno 830 का gpu लगाया गया है। बात करें इसके नेटवर्क की तो यह 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है और ब्लूटूथ, wifi, USB, GPS जैसी कनेक्टिविटी दी गई हैं। सुरक्षा के लिए इसमें फेस लॉक और अंडर डिस्पले फिंगर प्रिंट दिया है।
Price in India :
इस फोन को आप दो अलग – अलग दामों में खरीद सकते हैं क्योंकि इसमें रैम और स्टोरेज अलग – अलग दी गई है। 12GB/256GB के फोन की कीमत ₹59,990 और 16GB/512GB फोन की कीमत ₹60,993 है जिसे आप फ्लिपकार्ट और अन्य शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
IQOO 13 5G के फीचर्स को डिटेल्स में जानने के लिए youtube पर क्लिक करें।
Also Read : IQOO Z9 5G : 50MP कैमरा, 8GB रैम के साथ मिल रहे तगड़े फीचर्स जानें कितनी है कीमत!