Nothing Phone 3a Pro हुआ भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स देखकर जाएंगे आप चौंक!

Nothing Phone 3a Pro : भारतीय मार्केट में फिर एक नया Nothing Phone लॉन्च होने जा रहा है। यह फोन यूजर्स के चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें बहुत से प्रीमियम और कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। आइए इनके फीचर्स को विस्तार से जानते हैं —

Specifications :

Display & Design :

फोन में 6.77 इंच (17.2 cm) की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्पले है जिसका रेजुलेशन 2392 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी डिस्पले HD गेम्स सपोर्ट करती है। Nothing के इस फोन की डिजाइन काफी प्रीमियम और जबरदस्त लुक देती है। यह फोन काफी पतला और हल्का है। इसका वजन 211gm है और इसमें आपको ग्रे और ब्लैक दो कलर देखने को मिल जाएंगे।

RAM & Storage :

फोन की मेमोरी काफी तगड़ी रहने वाली है जिससे आप इसमें हैवी ऐप्स और हैवी लोड रख सकेंगे। इसमें 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB मेमोरी के तीन ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

Camera :

Back camera — बैक कैमरा में ट्रिपल पावरफुल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP मेन कैमरा, 50MP 3X पेरिस्कोप और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। यानि कि (50MP + 50MP + 8MP) कैमरा है।

Front camera — फोन के आगे की तरफ 50MP का पॉवरफुल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट कैमरा है।

इन कैमरों से आप 4k @30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे और 60x तक फोटो और वीडियो को डिजिटल जूम भी कर सकेंगे।

Battery & Charging Time :

इसका बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा है। फोन में 5000mAh की लिथियम आयन बैटरी है। जिसे आप 50w की फास्ट चार्जिंग के साथ मात्र 19 मिनट में 50% चार्ज कर सकेंगे और इसे आप लम्बे समय तक चला सकेंगे।

Processor & Connectivity :

Nothing Phone 3a Pro में snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, जो मल्टीटास्किंग कार्य, हैवी गेम्स के लिए बहुत ही अच्छा है। इससे फोन जल्दी गरम नहीं होगा और यूजर्स को स्मूद परफोर्मेंस प्रदान करेगा। यह फोन एंड्रॉयड v15 पर काम करता है। फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है जिससे यूजर्स हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद प्राप्त कर पायेंगे और इसमें ब्लूटूथ v5.4, wifi, GPS, hotspot जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।

Price in India :

इस फोन की कीमत मेमोरी के हिसाब से अलग – अलग रखी गई है। इस फोन की कीमत कुछ इस प्रकार है —

  • 8GB और 128GB कीमत ₹29,999
  • 8GB और 256GB कीमत ₹31,999
  • 12GB और 256GB कीमत ₹33,999

इसकी इस कीमत को आप फ्लिपकार्ट पर देख सकते हैं और अन्य शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है। फोन को और सस्ते में खरीदने के लिए कुछ बैंक कार्डों पर भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है और इसमें नो कास्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया गया है।

Nothing Phone 3a Pro के फीचर्स और अनबॉक्सिंग को देखने के लिए youtube पर क्लिक करें।

Also Read : 50MP कैमरा, स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ Nothing का नया Nothing Phone 3a हुआ लॉन्च

Leave a Comment