Realme GT Neo 3T : Realme के यूजर्स के लिए यह फोन बहुत ही खास रहने वाला है। इस फोन के फीचर्स बहुत ही तगड़े – तगड़े हैं और इसकी डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है। फोन में बहुत ही तगड़ा स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, 64MP शानदार कैमरा, 5000mAh की बड़ी बैटरी और बहुत से तगड़े फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसके फीचर्स की लिस्ट और कीमत यहां दी गई है —
Specifications :
Display & Design :
फोन में 6.62 इंच की शानदार एमोलेड डिस्पले दी गई है। यह डिस्पले पंच होल डिस्पले है जिसका रेजुलेशन 1080 x 2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। डिस्पले में 1300 nits तक की पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ है। इसकी डिजाइन काफी प्रीमियम और स्टाइलिश है। इसमें डिस्पले के अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इस फोन का वजन 194.5gm और Shade Black, Drifting White, Dash Yellow कलर्स दिए गए हैं।
RAM & Storage :
इस फोन के तीन वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिनमें डिफरेंट मेमोरी ऑप्शन देखने को मिलेगा। इसमें 128GB/6GB RAM, 128GB/8GB RAM, 256GB/8GB RAM ऑप्शन चुनने को मिल जाएगा, जिसे आप इसकी कीमत के अनुसार खरीद पाएंगे।
Camera Setup :
Back camera — फोन में शानदार कैमरा क्वालिटी दी गई है। बैक साइड में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिससे आप 4k @30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और DSLR जैसी फोटो क्लिक करें सकेंगे। साथ ही में एक सिंगल LED फ्लैश लाइट भी दी गई है।
- 64 MP, f/1.8, 25mm (wide),
- 8 MP, f/2.3, 16mm, 119˚ (ultrawide),
- 2 MP, f/2.4, (macro)
Front camera — सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे आप 1080p @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
Battery & Charging Time :
Realme के इस फोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है जिसे आप 80w की वायर्ड चार्जिंग के साथ बहुत ही कम समय में फुल चार्ज कर सकेंगे।
Processor & Connectivity :
Realme GT Neo 3T में Qualcomm SM8250-AC Snapdragon 870 5G (7 nm) प्रोसेसर, octa core का cpu और Adreno 650 के gpu का इस्तेमाल हुआ है। जो कि तगड़ा कॉम्बिनेशन है। इससे आप मल्टीटास्किंग कार्य, हैवी ऐप्स आसानी से चला सकेंगे और इससे यूजर्स को स्मूद परफोर्मेंस देखने को मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड v12 पर काम करता है, बाद में ये 13 वर्शन तक अपग्रेड हो जाता है और इसमें ब्लूटूथ, wifi, USB, GPS, जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं। यह एक 5G फोन है जिससे यूजर्स इसमें 5G के हाइ स्पीड इंटरनेट डेटा का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
Price in India :
Realme GT Neo 3T फोन की कीमत आप amazon पर देख सकते हैं। जहां इसकी कीमत लगभग ₹24000 तक से शुरू है और यह कीमत मेमोरी के हिसाब से डिफरेंट हो जाएगी। कुछ बैंकों के कार्ड लगाने से इसकी कीमत पर इंस्टेंट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
Realme GT Neo 3T फोन की अनबॉक्सिंग और फीचर्स को देखने के लिए youtube पर क्लिक करें।
Also Read : Realme GT Neo 3 5G : जबरदस्त फीचर्स और शानदार डिजाइन जानें कितनी है कीमत!