Ai+ Pulse : मात्र ₹5,999 में मिल रहा यह देशी ब्रांड का स्मार्टफोन, जो है डेटा प्राइवेसी में No.1

Ai+ Pulse : यह फोन अभी नया-नया लांच हुआ है, जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा है। यह फोन भारत में ही बना है और इसकी कीमत बहुत ही कम है। ऐसे में उन लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है जिनका बजट काफी कम है। इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh की बैटरी जैसे कम कीमत में भी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। आइए, इस लेख में हम इस फोन के सभी टॉप स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानते हैं —

Ai+ Pulse डिस्पले और डिजाइन 

फोन में 6.7 इंच की TFT IPS डिस्प्ले पाई जाती है। इसका रेजुलेशन 720×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन का वजन 193 ग्राम है और इसकी थिकनेस 8.5mm है। यह फोन पांच शानदार रंगों ब्लैक, ब्लू, पिंक, ग्रीन, पर्पल में मिल जाएगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो फोन की साइड में देखने को मिलेगा।

Ai+ Pulse मेमोरी और परफॉर्मेंस 

फोन में दो प्रकार का मेमोरी कांबिनेशन दिया गया है। इसमें 4/64GB और 6/128GB मेमोरी दी गई है जो इस फोन के दो अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलेगी। इसमें Unisoc T615 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और यह फोन एंड्रॉयड वर्जन 15 पर काम करता है। इससे यूजर को इसमें ठीक-ठाक परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है।

Ai+ Pulse बैटरी और चार्जिंग 

फोन में 5000mAh की धाकड़ बैटरी दी गई है जो इस फोन को दो से तीन दिन तक आसानी से चला सकती है। यह बैटरी 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Ai+ Pulse कैमरा सेटअप 

Ai+ Pulse Camera

फोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। बैक कैमरा ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इतनी कम कीमत में यह कैमरा कांबिनेशन काफी अच्छा है। इन कमरों से यूजर 1920×1080 @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। यह कैमरा कांबिनेशन इस फोन की इतनी सस्ती कीमत में बहुत ही परफेक्ट है।

Ai+ Pulse नेटवर्क और कनेक्टिविटी 

फोन में 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी पाई जाती है। इसमें 3G, 2G नेटवर्क भी सपोर्ट करते हैं। यह फोन 5G नहीं है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड डालने का भी स्टॉल दिया गया है जिससे आप इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

Ai+ Pulse कीमत और उपलब्धता 

इस फोन की कीमत काफी कम है। यह फोन दो कांबिनेशन में आता है। इसमें 4/64GB वाले फोन की कीमत ₹5,999 है और 6/128GB वाले फोन की कीमत ₹6,999 है। आप इसे फ्लिपकार्ट पर देख सकते हैं। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से खरीद सकते हैं।

Also Read : AI + Nova 5G : मात्र ₹7,999 में खरीदें यह 5G फोन, जानें क्या है खास इस फोन में

Leave a Comment