Apple iPhone 17 Pro Max : हाल ही में ऐपल ने अपना एक नया आईफोन लॉन्च किया है, जो 17th सीरीज का है। लोगों को यह फोन काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। यह फोन काफी ज्यादा महंगे होने के साथ-साथ गुड लुकिंग भी है। इसमें अच्छे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। आइए इन फीचर्स पर विस्तार से चर्चा करते हैं —
Apple iPhone 17 Pro Max डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में LTPO सुपर रेटीना XDR ओलेड डिस्पले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 nits दी गई है। इस डिस्पले का रेजुलेशन 1320×2868 पिक्सल दिया गया है। इससे इसमें फुल एचडी में चित्र दिखाई देते हैं और धूप में भी अच्छी ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है। डिस्पले में डॉल्बी विशन और HDR 10 जैसे अच्छे फीचर्स हैं। बात करें इसकी डिजाइन की तो इसकी डिजाइन काफी ज्यादा यूनिक है। इसमें तीन शानदार कलर ऑप्शन Silver, Cosmic Orange, Deep Blue दिए गए हैं। इसका वजन 233 ग्राम है और IP रेटिंग IP68 दी गई है।
Apple iPhone 17 Pro Max कैमरा सेटअप
बैक कैमरा — पीछे की तरफ 48MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह डुअल LED डुअल टोन फ्लैश के साथ आता है। इससे यूजर इस फोन से 4k तक में फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
- 48 MP, f/1.8, 24mm (wide), 1/1.28″, 1.22µm, dual pixel PDAF, sensor-shift OIS
- 48 MP, f/2.8, 100mm (periscope telephoto), 1/2.55″, 0.7µm, PDAF, 3D sensor‑shift OIS, 4x optical zoom
- 48 MP, f/2.2, 13mm, 120˚ (ultrawide), 1/2.55″, 0.7µm, PDAF
- TOF 3D LiDAR scanner (depth)
फ्रंट कैमरा — सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 18MP का कैमरा दिया गया है। जो डॉल्बी विशन HDR, 3D spatial) audio, stereo sound rec., ProRes RAW, Apple Log 2 जैसे फीचर्स के साथ आता है। इससे भी काफी हाई क्वालिटी में 4k तक में फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
- 18 MP multi-aspect, f/1.9, 20mm (ultrawide), PDAF, OIS
- SL 3D, (depth/biometrics sensor)
Apple iPhone 17 Pro Max बैटरी और चार्जिंग
फोन में Li-Ion 4832 mAh की बैटरी दी गई है और इसे चार्ज करने के लिए PD 3.2 wired, AVS सुविधा दी गई है जिससे यह बैटरी मात्र 20 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है। इसमें 25W wireless MagSafe/Qi2 चार्जिंग सुविधा भी दी गई है। इस वायरलेस चार्जिंग से यह बैटरी 30 मिनट में 50% चार्ज होती है।
Apple iPhone 17 Pro Max मेमोरी और परफॉर्मेंस
फोन में चार प्रकार का मेमोरी ऑप्शन 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 1TB 12GB RAM, 2TB 12GB RAM दिया गया है जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट के साथ आता है। इसमें iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम और Apple A19 Pro (3mm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिससे काफी इसमें परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। इसमें बिना किसी समस्या के तगड़ी गेमिंग और हैवी टास्क कंप्लीट किए जा सकते हैं।
Apple iPhone 17 Pro Max नेटवर्क और कनेक्टिविटी
यह एक 5G फोन है जो 5G के हाई स्पीड इंटरनेट को सपोर्ट करता है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, NFC जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
Apple iPhone 17 Pro Max कीमत और उपलब्धता
यह फोन काफी ज्यादा महंगा आता है। इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत इंडिया में ₹1,49,900 से शुरू होती है। जिसे आप फ्लिपकार्ट पर देख सकते हैं।
डिस्क्लेमर : ऊपर दी गई जानकारी कई सारे न्यूज स्त्रोत और एप्पल के ऑफिसियल वेबसाइट से ली गई है। कृपया फोन को खरीदने से पहले सभी जानकारी की पुष्टि अवश्य कर लें।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip7 : सैमसंग का नया 5G फोल्डेबल फोन!