Asus ROG Phone 9 Pro : Asus के आपने बहुत सारे लैपटॉप तो देखे होंगे लेकिन आज मैं आपके लिए Asus का एक बहुत ही बेहतरीन गेमिंग फोन लेकर आया हूं। इस फोन में 16GB रैम, स्नैपड्रेगन का हाइ प्रोसेसर जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं —
Asus ROG Phone 9 Pro : डिस्पले और डिजाइन
फोन में 6.78 इंच की LTPO एमोलेड डिस्पले दी गई है। इसका रेजुलेशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिस्पले में 1B कलर्स और 2500 nits तक पीक ब्राइटनेस है। इस फोन का वजन 227 ग्राम है और यह IP68 की रेटिंग के साथ आता है। यह फोन Phantom Black कलर में आता है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो डिस्प्ले के अंदर देखने को मिलेगा।
Asus ROG Phone 9 Pro : मेमोरी और परफॉर्मेंस
फोन में 16GB, 512GB और 24GB, 1TB मेमोरी ऑप्शन आता है। यानि कि यह फोन दो वेरिएंट में मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड v15 पर काम करता है और इसमें Qualcomm SM8750-AB Snapdragon 8 Elite (3 nm) का प्रोसेसर लगाया गया है। जिससे आप इसमें अच्छी fps में गेमिंग कर सकेंगे और साथ ही मल्टीटास्किंग कार्य भी बिना किसी दिक्कत के कर सकेंगे।
Asus ROG Phone 9 Pro : बैटरी और चार्जिंग
इस फोन में 5800mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 65w की वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है। इससे यह बैटरी मात्र 46 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है। इसमें 15w वायरलैस, 10w रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है।
Asus ROG Phone 9 Pro : कैमरा सेटअप
बैक कैमरा — फोन में पीछे की तरफ 50MP + 32MP + 13MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह कैमरा LED फ्लैश, HDR, पैनारोमा फीचर्स के साथ आता है। इस कमरे से आप 8k तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
फ्रंट कैमरा — सेल्फी लेने के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कैमरा HDR, पैनारोमा फीचर्स के साथ आता है और इससे 1080p@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Asus ROG Phone 9 Pro : नेटवर्क और कनेक्टिविटी
यह एक 5G फोन है जिसमें यूजर 5G की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का आनंद उठा सकता है। इसमें 4G, 3G, 2G नेटवर्क भी सपोर्ट होते हैं। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, NFC जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
Asus ROG Phone 9 Pro : कीमत और उपलब्धता
यह फोन काफी महंगा है। इसमें 16/512GB वाला फोन 1,20,000 के आस – पास आता है और 24GB/1TB वाले फोन की कीमत 1,40,000 के आस – पास आती है।
अस्वीकरण : ऊपर दी गई जानकारी कई सारे न्यूज़ स्रोत और इस फोन की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है। कृपया फोन को खरीदने से पहले सभी जानकारी की पुष्टि अवश्य कर लें।
यह भी पढ़ें : Huawei Pura 80 Ultra : 16GB रैम के साथ मिलेगी 80w वायरलैस चार्जिंग, जानिए कितनी है इसकी कीमत