Huawei Pura 80 Ultra : Huawei की तरफ से एक बहुत ही शानदार फोन सामने निकल कर आया है जिसमें काफी तगड़े तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। फोन की डिजाइन काफी यूनिक है। इसमें 16GB रैम, 50MP कैमरा और 100W चार्जिंग जैसे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं —
Huawei Pura 80 Ultra : डिस्पले और डिजाइन
फोन में 6.8 इंच की LTPO ओलेड डिस्पले दी गई है। इसका रेजुलेशन 1276 x 2848 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले 1 बिलियन कलर्स और 3000 nits तक की पिक ब्राइटनेस के साथ आती है जो एचडीआर विविड जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। फोन का वजन 233.5 ग्राम है और इसमें IP68/69 की रेटिंग दी गई है। यह फोन दो शानदार कलर Prestige Gold, Golden Black में आता है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो फोन की साइड में देखने को मिलेगा।
Huawei Pura 80 Ultra : मेमोरी और परफॉर्मेंस
फोन दो वेरिएंट में आता है। इसमें एक में 16GB रैम, 512GB स्टोरेज और दूसरे में 16GB रैम, 1TB स्टोरेज देखने को मिलेगी। यह फोन EMUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें Kirin 9020 (7 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इससे यूजर को काफी स्मूद परफॉर्मेंस देखने को मिलती है।
Huawei Pura 80 Ultra : बैटरी और चार्जिंग
फोन में 5710mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी। इसे चार्ज करने के लिए 100w वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है। इसमें 80w वायरलेस 20w रिवर्स वायरलेस और 18w रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है।
Huawei Pura 80 Ultra : कैमरा सेटअप
बैक कैमरा — इसमें पीछे की तरफ 50MP + 50MP + 12.5MP + 40MP का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जो एलईडी फ्लैश, कलर स्पेक्ट्रम सेंसर, पैनारोमा, HDR फीचर्स के साथ आता है। इससे 4K तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
फ्रंट कैमरा — इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एचडीआर और पैनारोमा फीचर्स के साथ आता है और इससे भी आप 4K तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Huawei Pura 80 Ultra : नेटवर्क और कनेक्टिविटी
यह 5G फोन है जिससे यूजर इसमें 5G, 4G, 3G, 2G नेटवर्क का भी उपयोग कर सकता है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस, NFC, इन्फ्रारेड पोर्ट जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
Huawei Pura 80 Ultra : कीमत और उपलब्धता
यह फोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है और ना ही अभी तक कोई ऑफिशियल डेट निकलकर सामने आई है। इस फोन की कीमत लगभग 1,20,000 के आसपास देखने को मिलेगी।
अस्वीकरण : ऊपर दी गई यह जानकारी कई सारे न्यूज़ और आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है। कृपया फोन को खरीदने से पहले इस फोन की जानकारी की पुष्टि अवश्य कर लें।
यह भी पढ़ें : Vivo T4R 5G : 8GB रैम के साथ मिलेगी 5700mAh की बैटरी, इस दिन होगा लॉन्च