India’s got Latent : यह एक प्रकार का कॉमेडियन शो है जिसके मालिक समय रैना हैं। रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने इस शो में इसी इसी बात कही है जो लोगों को ठेस पहुंची रही है। इसी वजह से यह शो India’s got Latent भी विवादों में है। चलिए डिटेल्स में बताते हैं इस शो के पूरे मामले के बारे में —
India’s got Latent :
यह एक प्रकार का शो है जिसके मालिक समय रैना हैं। समय रैना एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं जो शो को होस्ट करते हैं। यह शो यूट्यूब पर दिखाया जाता है। इस शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट को 90 सेकेंड के अंदर अपनी प्रतिभा दिखानी होती है। इसके बाद ये कंटेस्टेंट खुद की प्रतिभा को खुद स्कोर करते हैं और अगर यह स्कोर जूरी (जजेस) के स्कोर से मैच होता है तो वह कंटेस्टेंट शो जीत जाता है। इसके कई एपिसोड ऐसे हैं जिन्हें सिर्फ पैड मेंबर्स ही देख सकते हैं।
विवाद कैसे और क्यों शुरू हुआ ?
अभी हाल ही में India’s got Latent शो का एक लेटेस्ट एपिसोड सामने आया है जिसमें जूरी के रूप में आशीष चंचलानी, रणवीर इलाहाबादिया और एक फीमेल अपूर्वा मखीजा थे। इसी शो में एक कंटेस्टेंट की उसकी परफॉर्मेंस के बाद इन जूरी में से रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट इंटीमेंट के बारे में ऐसी शर्मनाक बात करता है जिसका जिक्र हम कर नहीं सकते। इसने फीमेल कंटेस्टेंट को अश्लील काम करने के लिए 2 करोड़ का ऑफर भी दिया। वहीं पर जूरी के रूप में अपूर्वा मखीजा भी अश्लील कमेंट करती हैं। इन्हीं सब कारणों से यह शो चर्चा में फैला हुआ है। इनकी ये वाली वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर चर्चा में फैली हुई हैं। इनकी इस वीडियो पर लोग गुस्सा जता रहे हैं और इस शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं। यही नहीं असम में रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत पांच पर FIR भी दर्ज करा दी गई है।
क्यों डिलीट हुआ यूट्यूब से वीडियो ?
जब ये बखेड़ा खड़ा हुआ तो NHRC के निर्देश पर यूट्यूब से यह वीडियो हटा दिया गया है। इनके इस विवादित बयान को बढ़ता हुआ देखकर रणवीर इलाहाबादिया ने सबके सामने आकर एक वीडियो में माफी भी मांग ली है। उनका कहना है कि उनका यह कमेन्ट ना ही उचित था और ना ही फनी। इस पर उन्होंने आगे से इन बातों को ध्यान में रखने को कहा और दोबारा माफी मांगते हुए अपनी बात खतम की।
कहां – कहां पहुंचा यह बवाल ?
रणवीर इलाहाबादिया समेत पांच लोगों पर FIR दर्ज हुई है और इस गंभीर मुद्दे की निंदा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी की है। साथ ही उनके द्वारा मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र वुमन कमिशन में भी इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। इनके इस शो के स्टूडियो में मुंबई पुलिस भी अब पहुंच चुकी है। वहीं, विवादित बयान वायरल होने के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने इनके इस पूरे शो “इंडिया गॉट लेटेंट” की निंदा की है।
संसद में भी उठा इस शो का बवाल ?
आपको बता दें कि बीजेपी सांसद सस्मित पात्रा ने इस मामले को संसद में उठाया है। उन्होंने इसकी आलोचना की और उन्होंने कहा की कि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियों के लिए सख्स दिशा-निर्देश और सख्त उपाय हों।
कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी?
रणवीर इलाहाबादिया — ये एक मशहूर पॉडकास्टर और यूट्यूबर हैं। इन्होंने अपनी पहचान कोरोना कॉल में बनाई थी। उन्हें पीएम मोदी के द्वारा क्रिएटर अवॉर्ड भी दिया जा चुका है। उनके अभी तक सात यूट्यूब चैनल हैं और करोड़ों में सब्सक्राइबर्स हैं।
अपूर्वा मखीजा

ये भी एक बड़ी सोशल मीडिया स्टार हैं और इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर इनके 28 लाख फॉलोअर्स हैं। ये ‘द रीबेल कीड’ (कलेशी औरत) नाम से मशहूर हैं। ये भी कोरोना के दौरान फेमस हुई थीं। ये nike, amazon meta जैसे तगड़े ब्रांड के साथ कॉलोबरेशन कर चुकी हैं।
आशीष चंचलानी — ये भी एक बड़े यूट्यूबर हैं। इनका एक यूट्यूब चैनल Ashish Chanchlani vines नाम से है जिस पर अभी तक 30M+ सब्सक्राइबर हैं।
Samay Raina :
ये एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और कॉमेडियन हैं इनका ताल्लुकात जम्मू कश्मीर से है। इनकी यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। इन्हीं का शो है “India’s got Latent”.
Video के लिए youtube पर क्लिक करें।
Also Read : एक नया 5g फोन देखें Realme P1 Pro: कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स 50MP कैमरा, 12GB RAM, Snapdragon का प्रोसेसर जल्दी करें ऑर्डर!