Infinix GT 30 Pro : आ गया है 108MP कैमरे वाला यह धाकड़ 5G फोन, जानें सभी फीचर्स!

Infinix GT 30 Pro : Infinix की तरह एक और धाकड़ 5G फोन आने वाला है जिसमें 108MP का पॉवरफुल कैमरा दिया गया है जो कैमरा लवर्स के लिए बहुत ही अच्छा है। यह एक गेमिंग फोन भी है। इसमें और भी काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जिनकी विस्तार पूर्वक लिस्ट यहां नीचे दी गई है —

Infinix GT 30 Pro डिजाइन 

फोन में 8mm की थिकनेस दी गई है और इसका वजन मात्र 189 ग्राम है। फोन में IP64 की रेटिंग दी गई है और इसके तीन शानदार कलर Dark Flare, Blade White, Shadow Ash देखने को मिल जाएंगे। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो आपको इस फोन की डिस्पले के अंदर देखने को मिलेगा।

Infinix GT 30 Pro डिस्पले

फोन में 6.78 इंच की एमोलेड पंच होल डिस्पले दी गई है जिसमें 1B कलर्स देखने को मिल जाएंगे। इसका रेजुलेशन 1224 x 2720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है। इस डिस्पले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i का उपयोग किया गया है।

Infinix GT 30 Pro रैम और स्टोरेज 

फोन में तीन प्रकार के मेमोरी ऑप्शन दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं — 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM। आपको यह मेमोरी इस फोन के अलग – अलग वैरिएंट में देखने को मिलेगी।

Infinix GT 30 Pro कैमरा सेटअप 

बैक कैमरा — इसमें 108MP और 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो Dual-LED flash, HDR, panorama फीचर्स के साथ आता है। इससे आप 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/ 240fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

  • 108 MP, f/1.9, (wide), PDAF
  • 8 MP, f/2.2, 111˚ (ultrawide), AF

फ्रंट कैमरा — सेल्फी के लिए इसमें 13MP का कैमरा दिया गया है जिससे 4K@30fps, 1080p@30fps तक में फोटो, वीडियो शूट होती है।

  • 13 MP, f/2.2, (wide)

Infinix GT 30 Pro बैटरी और चार्जिंग 

इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 45w की वायर्ड चार्जिंग और 30w की वायरलैस चार्जिंग सुविधा दी गई है। इसमें 10w की रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सुविधा और 5w की रिवर्स वायरलैस चार्जिंग सुविधा दी गई है।

Infinix GT 30 Pro परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी

यह फोन एंड्रॉयड v15 (XOS 15) पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 8350 Ultimate (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिससे यूजर को अच्छी परफोर्मेंस मिलती है। इसमें यूजर अच्छी fps में गेमिंग भी कर सकता है क्योंकि यह एक गेमिंग फोन भी है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस, NFC, इन्फ्रारेड पोर्ट जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।

  • CPU — Octa-core (1×3.35 GHz Cortex-A715 & 3×3.20 GHz Cortex-A715 & 4×2.20 GHz Cortex-A510)
  • GPU — Mali G615-MC6

Infinix GT 30 Pro कीमत और उपलब्धता 

यह फोन अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन कई सारे लीक्स के मुताबिक यह फोन 12 जून 2025 को लॉन्च होने वाला है। जिसके बाद आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोरों से खरीद सकेंगे। इसकी कीमत आपको लगभग ₹22,999 के आस पास देखने को मिल जाएगी। इसे आप फ्लिपकार्ट पर देख सकते हैं। इसमें बैंक ऑफर और ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Also Read : Huawei Nova 14 Pro : धमाकेदार फीचर्स के साथ मिलेगा यह 5G फोन, जानें सभी स्पेसिफिकेशंस

Leave a Comment