Infinix Note 40S : 108MP पॉवरफुल कैमरा और 8GB के साथ मिलेगा यह 4G फोन, जानें सभी स्पेसिफिकेशंस

Infinix Note 40S : infinix फिर एक बार 40 सिरीज का एक नया फोन लॉन्च करने वाला है। यूजर्स इस फोन के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं। इस फोन में कैमरा लवर्स के लिए 108MP का कैमरा दिया गया है और 8GB रैम, 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। आइए एक बार इस फोन के सभी फीचर्स को विस्तार से देखते हैं —

Infinix Note 40S डिजाइन 

फोन के बेजेल्स 7.8mm के हैं और इस फोन का वजन 176 ग्राम है जो कि बहुत ही कम है। इसमें IP54 की रेटिंग दी गई है। इस फोन के दो शानदार कलर ऑप्शन Obsidian Black और Vintage Green दिए गए हैं और सुरक्षा के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो आपको डिस्पले के अंदर देखने को मिलेगा।

Infinix Note 40S डिस्पले 

फोन में 6.78 इंच की एमोलेड पंच होल डिस्पले दी गई है जिसमें 1B कलर्स, 1300 nits तक की पीक ब्राइटनेस है। इसका रेजुलेशन 1080 x 2436 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 Hz दिया गया है। इसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है।

Infinix Note 40S रैम और स्टोरेज 

फोन में 8GB की बड़ी रैम और 256GB की तगड़ी स्टोरेज दी गई है। जिससे यूजर इसमें हैवी डेटा संग्रहीत कर सकेगा।

Infinix Note 40S कैमरा क्वालिटी 

बैक कैमरा — इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें से मेन कैमरा 108 MP का है। इससे DSLR जैसी फोटो क्लिक होती हैं। यह कैमरा Quad-LED flash, HDR, panorama फीचर्स के साथ आता है और इससे आप 1440p@30fps, 1080p@30/60fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

  • 108 MP, f/1.9, 24mm (wide), 1/1.52″, PDAF
  • 2 MP, f/2.4, (macro)
  • 3rd unspecified camera

फ्रंट कैमरा — इसमें सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है जो Dual-LED flash फीचर्स के साथ आता है। इससे 1080p@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।

  • 32 MP, f/2.2, (wide), 1/3.1″

Infinix Note 40S बैटरी और चार्जिंग 

फोन को पॉवर देने के लिए 5000 mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे चार्ज करने के लिए 33w की चार्जिंग सुविधा दी गई है। इससे यह बैटरी मात्र 31 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है। इसमें 20w का मैगचार्ज भी दिया गया है और रिवर्स वायर्ड, वायरलैस चार्जिंग भी उपलब्ध है।

Infinix Note 40S परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी 

आपको बता दें कि यह एक 4G फोन है, जिसमें 5G नेट नहीं चलेगा। यह फोन एंड्रॉयड v15 (XOS 14) पर काम करता है जिसमें 2 मेजर अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें Mediatek Helio G99 Ultimate प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।

  • CPU — Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
  • GPU — Mali-G57 MC2

Infinix Note 40S कीमत और उपलब्धता 

यह फोन अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है इसलिए अभी इसकी कीमत के बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन इसके लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं जिससे यह पता चलता है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च होगा।

Also Read : Vivo T4 Ultra 5G : 50MPके ट्रिपल कैमरा के साथ लैश मिलेगा यह 5G फोन, जानें सभी स्पेसिफिकेशंस

Leave a Comment