iQOO 15 : vivo की तरफ से iQOO का नया 5G फोन लांच होने जा रहा है iQOO 15. फोन में काफी बढ़िया-बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर और लॉन्ग लाइफ वाली बड़ी बैटरी दी गई है। आइए इस फोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं —
iQOO 15 मेमोरी और परफॉर्मेंस
मेमोरी के मामले में यह फोन पांच शानदार वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM ऑप्शंस दिए होंगे। आप अपनी कीमत के अनुसार इसमें से कोई भी एक फोन सकते हैं। तगड़ी fps में गेमिंग और मल्टीटास्किंग कार्य करने के लिए कंपनी ने इसमें Qualcomm SM8850-AC Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3 nm) प्रोसेसर का उपयोग किया है। यह फोन एंड्रॉयड वर्जन 16 पर काम करता है।
iQOO 15 बैटरी और चार्जिंग
फोन में 7000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसमें 100w की फास्ट चार्जिंग सुविधा दी है। इससे यह बैटरी बहुत ही कम समय में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज होने पर यह बैटरी आसानी से 2 से 3 दिन तक चल जाती है।
iQOO 15 कैमरा सेटअप
बात करें अगर कैमरे की तो इसमें बैक कैमरा 50MP + 50MP + 50MP के ट्रिपल कैमरे सेटअप के साथ आता है। यह कैमरा सेटअप Color spectrum sensor, Dual-LED flash, HDR, panorama फीचर्स के साथ आता है और इससे 8K@30fps, 4K@24/30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो HDR फीचर्स के साथ आता है और इससे 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
iQOO 15 डिस्पले और डिजाइन
फोन में 6.85 इंच की LTPO एमोलेड डिस्पले है, जो 2600 nits तक की हाइ ब्राइटनेस मोड के साथ आती है, जिससे धूप में भी अच्छी ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है। इसका रेजुलेशन 1440 x 3168 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में IP68/69 की रेटिंग दी गई है। इसकी डिजाइन काफी ज्यादा यूनिक है। iQOO 15 फोन में पीछे की तरफ RGB लाइट और कलर चेंजिंग पैनल दिया गया है। फोन में ड्यूल नैनो सिम कार्ड डालने का ऑप्शन है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो डिस्प्ले के अंदर देखने को मिलेगा।
iQOO 15 कीमत और उपलब्धता
ऑफिशियली यह फोन अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है, इसलिए इसकी कीमत के बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। लांच होने के बाद आप इसकी कीमत को vivo iQOO की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकेंगे और ऑनलाइन, ऑफलाइन स्टोर से इसे खरीद भी सकेंगे।
यह भी पढ़ें : OnePlus 15 : 7300mAh बैटरी के साथ मिलेगी 120w की फास्ट चार्जिंग