iQOO Neo 11 : 7400mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा यह फोन, जानें और भी फीचर्स

iQOO Neo 11 : vivo ब्रांड की तरफ से iQOO का एक नया फोन लांच होने वाला है। फोन में 12GB की बड़ी रैम, 7400mAh की पावरफुल बैटरी और 6.8 इंच की बड़ी डिस्पले दी गई है। यह फोन 5G रहने वाला है, जिसमें आपको 5G की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का आनंद मिलेगा। आज हम इस लेख में इसी फोन के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं —

iQOO Neo 11 मेमोरी और परफॉर्मेंस 

फोन में 12GB की LPDDR5X रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें 12GB की वर्चुअल रैम भी दी गई है, जिससे आप इसकी रैम को 24GB तक कर सकते हैं। यह फोन Funtouch OS 16 (एंड्रॉयड v16) पर काम करता है और इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इससे यूजर को इसमें काफी स्मूद परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है।

iQOO Neo 11 बैटरी और चार्जिंग 

फोन को पावर देने के लिए कंपनी में इसमें 7400mAh की बैटरी लगाई है। इसे चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है। एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने पर आप इसे आराम से दो से तीन दिन तक उपयोग कर सकेंगे।

iQOO Neo 11 कैमरा सेटअप 

बैक कैमरा — फोन में पीछे की तरफ 50MP + 12MP का कैमरा दिया गया है जो Sony IMX882 कैमरा सेंसर के साथ में आते हैं। यूजर इससे 4k तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

  • 50 MP ƒ/1.8 (Wide Angle)
  • 12 MP ƒ/2.2 (Ultra Wide)

फ्रंट कैमरा — सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है, जो डिस्प्ले के बीच में देखने को मिलेगा। इससे 1080p @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।

iQOO Neo 11 डिस्पले और डिजाइन 

फोन में 6.8 इंच की कलर एमोलेड पंच होल डिस्पले दी गई है जिसमें 2000 nits तक की पीक ब्राइटनेस और 5000 nits तक हाइ ब्राइटनेस मोड दिया गया है। इससे धूप में काफी अच्छी ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है। इसका रेजुलेशन 1260 x 2810 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है। इसी डिस्प्ले के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी काफी बेहतरीन है और यह फोन कई शानदार रंगों में लांच होने वाला है।

iQOO Neo 11 कीमत और उपलब्धता 

यह फोन अभी भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इस समय काफी ज्यादा चर्चा में चल रहा है और इसके लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। अभी तक इसकी कोई भी कीमत ऑफीशियली लॉन्च नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : Motorola Edge 70 5G : 12GB रैम के साथ लांच होने वाला है नया 5G फोन

Leave a Comment