IQOO Z10 5G : यह एक बहुत ही तगड़ा फोन निकलकर सामने आया है। फोन में 7300mAh बैटरी, 8/12GB रैम और गेमिंग के लिए स्नैपड्रेगन का तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है। ऐसे में जो लोग नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, वे एक बार इस फोन के टॉप फीचर्स और कीमत को यहां जरूर जानें —
स्पेसिफिकेशंस :
डिजाइन :
IQOO Z10 5G फोन की डाइमेंशन 163.4 x 76.4 x 7.9 mm हैं और इसका वजन 199 ग्राम है। फोन के Stellar Black और Glacier Silver दो आकर्षक रंग देखने को मिलेंगे और फोन में डुअल नैनो सिम कार्ड डालने का विकल्प उपलब्ध है।
डिस्पले :
IQOO Z10 5G फोन में 6.77 इंच की एमोलेड डिस्पले दी गई है, जिसका पीक ब्राइटनेस 5000 nits है। डिस्पले का रेजुलेशन 1080 x 2392 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। डिस्पले के अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कैमरा सेटअप :
IQOO Z10 5G फोन में 50MP+2MP का पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल जाएगा। बैक कैमरा के साथ एक LED फ्लैश लाइट दी गई है। इस कैमरा से 4k @30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग और फ्रंट कैमरा से 1080p @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
बैटरी और चार्जिंग :
फोन में 7300mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 90w की वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है।
परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी :
IQOO Z10 5G फोन में Qualcomm SM7635 Snapdragon 7s Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और यह फोन एंड्रॉयड v15 (Funtouch OS 15) पर काम करता है, जिसमें दो मेजर एंड्रॉयड अपडेट्स भी दिए गए हैं। इतने तगड़े प्रोसेसर से मल्टीटास्किंग कार्य और गेम्स आसानी से रन हो पाते हैं। फोन में 128/8GB RAM, 256/8GB RAM, 256/12GB RAM ऑप्शन दिए गए हैं और बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, gps, जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
कीमत और उपलब्धता :
IQOO Z10 5G फोन भारतीय बाजार में पूरी तरह से लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसकी लॉन्च होने की तारीख 16 अप्रैल 2025 है जहां से इसकी पहली सेल शुरू होगी और आप इसे ऑनलाइन/ऑफलाइन स्टोरों से खरीद सकेंगे। 128/8GB RAM वाले फोन की कीमत ₹21,999 , 256/8GB RAM वाले फोन की कीमत ₹23,999 और 256/12GB RAM वाले फोन की कीमत ₹25,999 होगी। पहली सेल पर कुछ बैंक कार्डों की मदद से 2000 तक का डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
IQOO Z10 5G फोन का फर्स्ट लुक और अनबॉक्सिंग के लिए यूट्यूब पर क्लिक करें।
Also Read : Vivo S20 5G : 50MP कैमरा, स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ यह धाकड़ फोन जानें पूरी जानकारी