IQOO Z9 Turbo : यह फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है ऐसे में यदि आप कोई नया 5G फोन लेने जा रहे हैं, तो एक बार इस फोन को जरूर देखें। इस फोन में 12/16 GB रैम, 50MP कैमरा और गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है। आइए इस फोन के सभी फीचर्स पर विस्तार से चर्चा करते हैं —
स्पेसिफिकेशंस :
डिस्पले :
IQOO Z9 Turbo फोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्पले दी गई है, जिसमें 1B कलर्स और 4500 nits तक की पीक ब्राइटनेस है। डिस्पले का रेजुलेशन 1260 x 2800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144 Hz है। डिस्पले के अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
डिजाइन :
फोन की डाइमेंशन 163.7 x 76 x 8 mm है और इसकी IP रेटिंग IP64 है। फोन का वजन 194.9 ग्राम है और इस फोन के Black, Mint, White कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। फोन में डुअल नैनो सिम कार्ड डालने का ऑप्शन भी मिल जाएगा।
कैमरा सेटअप :
IQOO Z9 Turbo फोन में पीछे की तरफ 50MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। बैक कैमरा के साथ LED फ्लैश लाइट दी गई है और इस कैमरा से 4k @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। जबकि फ्रंट कैमरा से 1080p @30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे।
बैटरी और चार्जिंग :
फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसे चार्ज करने के लिए 80w की वायर्ड चार्जिंग सुविधा भी दी गई है।
परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी :
IQOO Z9 Turbo फोन एंड्रॉयड v14 (OriginOS 4) पर काम करता है, जिसमें Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर लगाया गया है और इसमें 256/12GB RAM, 256/16GB RAM, 512/12GB RAM, 512/16GB RAM के ऑप्शन दिए गए हैं। यह एक 5G फोन रहने वाला है जिसमें यूजर 5G की हाइ स्पीड इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकेगा। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस, NFC जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
कीमत और उपलब्धता :
IQOO Z9 Turbo फोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन यह आपको जल्द ही मोबाइल शॉपिंग स्टोरों पर देखने को मिलेगा। लीक्स के मुताबिक इसकी कीमत ₹23,490 से शुरू हो सकती है। तगड़े प्रोसेसर होने के कारण यह गेमिंग और मल्टीटास्किंग कार्य करने वाले यूजर्स के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
IQOO Z9 Turbo फोन की अनबॉक्सिंग और रिव्यू को देखने के लिए यूट्यूब पर क्लिक करें।
Also Read : 50MP कैमरा, 7300mAh बैटरी और स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ IQOO Z10 5G, जानें कीमत और टॉप फीचर्स