IQOO z9x : कम कीमत में मिलेगा 50MP कैमरा, 8GB रैम, Snapdragon प्रोसेसर जानें पूरी जानकारी और कीमत!

IQOO z9x : यह एक 5G फोन है। इस फोन में आपको कम बजट में भी तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह फोन उन लोगों के लिए विशेष तौर से बनाया गया है जो कम कीमत में बेहतरीन कैमरा, तगड़ी रैम, स्नैपड्रेगन प्रोसेसर चाहते हैं। इस फोन में ये सभी फीचर्स हैं जिनकी विस्तार पूर्वक जानकारी यहां नीचे दी गई है —

Specifications :

Display :

इस फोन में 6.72 इंच (17.02 cm) की फुल HD प्लस LCD डिस्पले मिल जाएगी और इस डिस्प्ले का रेजुलेशन 1080 × 2448 पिक्सल , रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।

RAM & Storage :

इस फोन में आपको 128GB की एक तगड़ी स्टोरेज मिलेगी साथ ही में इसमें कीमत के अनुसार इसकी बड़ी रैम 4/6/8 GB भी मिल जाएगी, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं, और तो और आप इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।

Camera :

Back camera — इसमें पीछे की तरफ आपको 50MP + 2MP का डुअल शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा और साथ ही में एक फ्लैश लाइट भी दी गई है।

Front camera — सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का बेहतरीन फ्रंट कैमरा दिया गया है। जोकि इस प्राइस सेगमेंट में बहुत ही अच्छा है।

इन कैमरों से आप फुल HD में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पायेंगे और उच्च गुणवत्ता की फोटो खींच पाएंगे।

Battery :

IQOO z9x में 6000mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है और इस बैटरी को आप 44w की फ्लैश चार्जिंग के साथ बहुत जल्द चार्ज कर सकेंगे।

Network & Connectivity :

इस फोन में आप डुअल नैनो सिम कार्ड डाल सकते हैं और यह फोन 5G, 4G, 3G, 2G के सभी नेटवर्क सपोर्ट करता है और बात करें इसकी कनेक्टिविटी को तो इसमें ब्लूटूथ v5.1, wifi, USB, GPS जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।

Colors :

यह फोन Storm grey और Tornado green के आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

IP rating — IP64 (धूल और वाटर से सुरक्षा)

Weight : इस फोन का वजन मात्र 199gm है।

Processor :

IQOO z9x फोन में Funtouch OS का यूजर इंटरफेस दिया गया है, जो Android v14 पर काम करता है और इसमें Octa core, Snapdragon 6 Gen 1 (Qualcomm SM6450) के तगड़े प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिससे आप इसमें हैवी और मल्टीटास्किंग काम कर पायेंगे। इसमें आप हाइ क्वालिटी के गेम्स भी आसानी से खेल पायेंगे।

Price in India :

इसकी कीमत रैम के हिसाब से कम ज्यादा रखी गई है। इंडिया में इसकी कीमत इस प्रकार है —

4GB और 128GB, कीमत ₹11,620

6GB और 128GB, कीमत ₹14,988

8GB और 128GB, कीमत ₹17,999

इस कीमत को आप फ्लिपकार्ट और अन्य शॉपिंग ऐप पर चेक कर सकते हैं। इसकी यह कीमत थोड़ी बहुत कम ज्यादा भी हो सकती है।

IQOO z9x के फीचर्स और रिव्यू को डिटेल्स में देखने के लिए youtube पर क्लिक करें।

Also Read : Vivo Y300 Plus : 50MP कैमरा, 8GB रैम, Snapdragon प्रोसेसर, जानें क्या है इसकी कीमत!

Leave a Comment