Motorola Edge 70 5G : मोटोरोला हाल ही में अपनी Edge सीरीज के नए फोन लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें से आज हम Motorola Edge 70 5G फोन के बारे में इस लेख में जानेंगे। इस फोन में 12GB रैम, 50MP कार ड्यूल कैमरा और स्नैपड्रेगन का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में बढ़िया बैटरी और चार्जिंग सुविधा भी दी गई है। आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं —
Motorola Edge 70 5G मेमोरी और परफॉर्मेंस
मोटरोला का यह नया फोन अपने दो वेरिएंट में लांच होने वाला है। एक में आपको 12/256GB तथा दूसरे में 12/512GB मेमोरी देखने को मिलेगी। इसकी स्टोरेज को आप एसडी कार्ड की मदद से और अधिक बड़ा नहीं सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड v16 पर काम करता है और इसमें Qualcomm SM7750-AB Snapdragon 7 Gen 4 (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, जिससे यूजर को काफी स्मूद परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है।
Motorola Edge 70 5G बैटरी और चार्जिंग
फोन को पावर देने के लिए 4800 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 68w की वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है। इसमें 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी दी गई है।
Motorola Edge 70 5G कैमरा सेटअप
बैक कैमरा — फोन की बैक साइड में 50MP + 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो LED flash, HDR, panorama फीचर्स के साथ आता है और इससे 4K@30fps, 1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
- 50 MP, f/1.8, 24mm (wide), 1/1.56″, 1.0µm, multi-directional PDAF, OIS
- 50 MP, f/2.0, 12mm, 120˚ (ultrawide), 1/2.76″, 0.64µm, PDAF
फ्रंट कैमरा — सेल्फी के लिए इसमें 50MP का सिंगल कैमरा दिया गया है जो एचडीआर फीचर्स के साथ आता है और इससे 4K@30fps, 1080p@30/120fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
Motorola Edge 70 5G डिस्पले और डिजाइन
फोन में 6.7 इंच की P-Oled डिस्प्ले देखे हैं जिसमें 1 बिलियन कलर्स और 4500 nits तक की पीक ब्राइटनेस है। इससे चित्रों में काफी क्लेरिटी दिखाई देती है और धूप में भी अच्छी ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है। इसका रेजुलेशन 1220 x 2712 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसी डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन तीन शानदार कलर Pantone Gadget Gray, Pantone Lily Pad, Pantone Bronze Green में लांच होने वाला है। फोन का वजन 159 ग्राम है और इसकी आईपी रेटिंग IP68/69 है।
Motorola Edge 70 5G कीमत और उपलब्धता
यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में लांच होने वाला है। इसकी शुरुआती कीमत ₹24,999 से शुरू होगी। लांच होने के बाद आप इसको ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Xiaomi 17 Pro 5G : बैक कैमरा के पास मिलेगी 2.7 इंच की डिस्पले, कीमत देख चौंक जाएंगे आप!