Motorola g85 5G : भारतीय बाजार में आज के समय में Motorola फोन की डिमांड बहुत ही बढ़ गई है। ऐसे में हम आपके लिए Motorola का एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन लेके आए हैं जिसकी डिजाइन और लुक काफी प्रीमियम है। इसके फीचर्स भी आपको बहुत अच्छे मिल जाएंगे। आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन पर गौर करें —
Specifications :
Display :
इस फोन में 6.67 इंच (16.94 cm) की 3D कर्व्ड फुल HD प्लस pOLED endless edge डिस्पले दी गई है। इसका रेजुलेशन 2400 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है और यह डिस्पले HD गेम्स सपोर्ट करती है। इसमें 10 bit तक डिस्पले कलर्स देखने को मिल जाएंगे और यह डिस्पले पंच होल डिस्पले रहने वाली है और इसमें आपको गुरिल्ला ग्लास 5 का डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
RAM & Storage :
यह फोन रैम और स्टोरेज के मामले में दो वैरिएंट में आता है जिसमें आपको काफी बड़ी रैम और स्टोरेज मिल जाएगी। इसमें 8GB/128GB और 12GB/256GB रैम और स्टोरेज देखने को मिलेगी। यह रैम और स्टोरेज इसके प्राइस पर निर्भर करती है।
Camera :
इस फोन में कम दामों में भी आपको शानदार कैमरा क्वालिटी प्रदान की गई है :
Back camera — इसमें पीछे की तरफ 50MP + 2MP का पॉवरफुल कैमरा सेटअप दिया गया है और साथ में एक सिंगल LED फ्लैश लाइट भी दी गई है।
Front camera — सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट कैमरा है।
इन कैमरों से आप फुल HD @30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे। साथ ही 8x तक डिजिटल जूम भी कर सकेंगे।
Battery & Charging Time :
इसमें 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है। इस बैटरी को आप 33w टर्बो पॉवर चार्जिंग के साथ बहुत जल्द चार्ज कर सकेंगे।
Network & Connectivity :
यह फोन 5G, 4G, 3G, 2G नेटवर्क सपोर्ट करता है और इसमें ब्लूटूथ, wifi, USB, GPS, जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी मौजूद हैं।
Colors :
इस फोन में आपको चार शानदार और आकर्षक रंग देखने को मिल जाएंगे — Cobalt Blue, Olive green, Urban grey, Viva magenta
Weight & IP rating :
इस फोन का वजन मात्र 172gm है जो बहुत ही हल्का है और इसमें IP52 की रेटिंग दी गई है।
Processor :
Motorola g85 5G फोन एंड्रॉयड v14 पर काम करता है और इसमें Snapdragon 6s gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और इसमें octa core का प्रोसेसर कोर दिया गया है। बात करें GPU की तो इसमें Qualcomm adreno 619 का उपयोग किया गया है।
Price in India :
Motorola g85 5G फोन की कीमत रैम और स्टोरेज के हिसाब से अलग – अलग देखने को मिलेगी —
8GB और 128GB कीमत ₹17,999
12GB और 256GB कीमत ₹19,999
यह कीमत आपको अलग – अलग शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर थोड़ी बहुत ऊपर नीचे देखने को मिल सकती है।
Motorola g85 5G फोन के फीचर्स को डिटेल्स में जानने के लिए youtube पर क्लिक करें।
Also Read : Realme Narzo 70x : गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ यह 5G फोन जानें फीचर्स और कीमत!