Motorola Moto G06 Power : भारतीय मार्केट में मोटोरोला का नया पावरफुल फोन लॉन्च हुआ है वह भी बहुत ही कम कीमत में। लोगों को यह फोन काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। कीमत के अनुसार इसमें काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। जो लोग एक बड़ी बैटरी वाला फोन लेना चाहते हैं, उनके लिए इस फोन में 7000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है। इसमें 4GB से 8GB तक की बड़ी रैम और 50 मेगापिक्सल कैमरा जैसे तगड़े स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। यदि आपका बजट बहुत कम है और आप एक अच्छा फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट फोन साबित हो सकता है। आइए इस फोन के सभी टॉप फीचर्स पर विस्तार से चर्चा करते हैं —
Motorola Moto G06 Power मेमोरी और परफॉर्मेंस
यह फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें 4/64GB, 4/128GB और 8/256GB मेमोरी देखने को मिल जाएगी। इसमें अतिरिक्त मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिससे आप इसकी स्टोरेज को और भी अधिक बढ़ा सकेंगे। यह फोन एंड्रॉयड v15 पर काम करता है और इसमें Mediatek Helio G81 Ultra (12 nm) चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिससे इसमें काफी ठीक-ठाक परफॉर्मेंस भी देखने को मिल जाती है।
Motorola Moto G06 Power बैटरी और चार्जिंग
फोन में 7000mAh की काफी ज्यादा ही बड़ी बैटरी दी गई है। इससे आप इसे एक बार चार्ज करने पर घंटों तक वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग वगैरह कर सकते हैं। इसे चार्ज करने के लिए 18 वॉट वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है।
Motorola Moto G06 Power कैमरा सेटअप
फोन के बैक साइड में 50MP का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 8MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। इन कैमरा से आप 1080p@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Motorola Moto G06 Power डिस्पले और डिजाइन
फोन में 6.88 इंच की IPS LCD डिस्पले दी गई है, जिसका रेजुलेशन 720 × 1640 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। फोन की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है। इसका वजन 220 ग्राम और IP रेटिंग IP64 है। फोन के तीन आकर्षक कलर Pantone Laurel Oak, Pantone Tapestry, Pantone Tendril देखने को मिल जाएंगे।
Motorola Moto G06 Power नेटवर्क और सिक्योरिटी
हालांकि, यह फोन 4G है लेकिन इतनी कम कीमत में इसमें काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस लॉक और पैटर्न लॉक जैसी सुविधा दी गई है।
Motorola Moto G06 Power कीमत और उपलब्धता
यह फोन अभी भारतीय मार्केट मार्केट में लॉन्च हो गया है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टरों से खरीद सकते हैं। Motorola Moto G06 Power फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 7,499 रुपए से शुरू हो जाती है। वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत में बदलाव देखने को मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए Motorola की ऑफिशियल वेबसाइट को देखें।
यह भी पढ़ें : Oppo Find X9 Pro : 200MP कैमरा के साथ मिलेगी 7550mAh बैटरी