आ गया Motorola का नया 5G फोल्डेबल फोन Motorola Razr 60

Motorola Razr 60 : मोटोरोला की तरफ से एक बहुत ही शानदार 5G फोल्डेबल फोन सामने निकलकर सामने आया है। इसमें बहुत ही कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। काफी लोगों को इसकी फोल्डेबल वाली डिजाइन बहुत ही अच्छी लगी। यदि आप भी किसी नए 5G फोन की तलाश में हैं तो एक बार मोटोरोला के इस फोल्डेबल फोन के फीचर्स को जरूर देखें —

Motorola Razr 60 डिजाइन

इस फोन की डिजाइन काफी यूनीक है और इसकी बिल्ड क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। यह एक फोल्डेबल फोन है और इसमें काफी पतले बेजेल्स दिए गए हैं, जो यूजर को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसकी थिकनेस 7.3 mm (फोल्डेड 15.9mm) दी गई है। इसका वजन 188 ग्राम और IP रेटिंग IP48 है। फोन के आपको Pantone (Gibraltar Sea, Spring Bud, Lightest Sky, Parfait Pink) जैसे सुंदर कलर्स देखने को मिल जाएंगे। सुरक्षा के लिए इसमें साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Motorola Razr 60 डिस्पले

फोन में 6.9 इंच की फोल्डेबल LTPO एमोलेड डिस्पले दी गई है, जिसमें 1B कलर्स, HDR10 प्लस और 3000 nits पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका रेजुलेशन 1080 x 2640 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।

फोल्ड डिस्पले : यह 3.6 इंच एमोलेड डिस्पले है, जिसमें 1B कलर्स, HDR10 प्लस, 1700 nits पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका रेजुलेशन 1056 x 1066 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है।

Motorola Razr 60 रैम और स्टोरेज

फोन में 8GB की बड़ी रैम और 256GB की तगड़ी स्टोरेज दी गई है, जो यूजर के डेटा को संग्रहीत करने के लिए काफी पर्याप्त है।

Motorola Razr 60 बैटरी और चार्जिंग

फोन को पॉवर देने के लिए 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 30w की चार्जिंग सुविधा दी गई है। इसमें 15w की वायरलैस चार्जिंग सुविधा भी दी गई है।

Motorola Razr 60 कैमरा सेटअप

बैक कैमरा — पीछे की तरफ 50MP + 13MP का पॉवरफुल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो LED फ्लैश, पैरानॉमा, HDR, जैसे फीचर्स के साथ आता है। इससे 4K@30fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।

फ्रंट कैमरा — सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है, जो HDR फीचर्स के साथ आता है। इससे 4K@30fps, 1080p@30/ 60fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।

Motorola Razr 60 परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी

यह फोन एंड्रॉयड v15 पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 7400X (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह एक 5G फोन है जिससे यूजर को 5G की हाइ स्पीड इंटरनेट सेवा का आनंद मिलता है और इसमें डुअल नैनो सिम कार्ड डालने का विकल्प भी दिया गया है, जिससे यूजर एक ही समय में इस फोन में डुअल 5G सिम कार्ड डाल सकता है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, NFC जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी भी दी गई हैं।

Motorola Razr 60 कीमत और उपलब्धता

यह फोन अभी तक भारतीय बाजार में नहीं आया है और लीक्स, इंटरनेट स्रोतों के अनुसार इसकी कीमत लगभग ₹60,000 के आस – पास आंकी गई है। लॉन्च होने के बाद आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोरों से खरीद सकेंगे।

Also Read : Honor X70i : 108MP कैमरा, 6000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा यह 5G फोन, जानें और भी फीचर्स

Leave a Comment