Nothing Phone (2a) 5G : यदि आप भी एक शानदार और अच्छा कैमरा वाला कोई मिडरेंज में 5g फोन खरीदना चाहते हैं तो एक बार आप इस फोन के फीचर्स और प्राइस जरूर देखें।
Display :
इस फोन में आपको 6.7 इंच (17.02 cm) की फुल HD प्लस flexible Amoled डिस्पले मिल जाएगी जिसका रेजुलेशन 2412 × 1084 पिक्सल है और इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। इस डिस्प्ले में आपको 1.07 बिलियन कलर्स देखने को मिलेंगे। यह डिस्पले HD गेम्स सपोर्ट करती है और इस डिस्प्ले का 1300 nits peak ब्राइटनेसइस दिया गया है।
RAM & Storage :
यह फोन आपको तीन सैगमेंट में देखने को मिल जाएगा। इसमें प्राइस के हिसाब से आपको अलग – अलग RAM और Storage देखने को मिल जाएगी —
• 8GB और 128GB
• 8GB और 256GB
• 12GB और 256GB
Camera :
Back camera — इस फोन में आपको पीछे की तरफ 50MP + 50MP के दो पावरफुल कैमरा मिल जाएंगे।
1. 50MP Main Camera (Samsung GN9, f/1.88 Aperture, 1/1.56 inch Sensor Size, OIS & EIS, Auto Focus)
2. 50MP Ultra Wide Camera (Samsung JN1, f/2.2 Aperture, 1/2.76 inch Sensor Size, FOV: 114 Degree, Fixed Focus)
Front camera — इसमें आपको सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो बेहतरीन फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट है।
• 32MP Camera (Sony IMX615, f/2.2 Aperture, 1/2.74 inch Sensor Size, Fixed Focus)
इन कैमरों से आप 4k @30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे।
Battery :
Nothing Phone (2a) 5G फोन में आपको 5000mAh की लिथियम आयन बैटरी मिल जाएगी। इसमें आपको 45w की wired चार्जिंग मिल जाएगी जिससे आप लगभग 1 घंटे में 100% चार्ज कर पायेंगे।
Network & Connectivity :
यह फोन 5G, 4G, LTE, 3G, 2G नेटवर्क सपोर्ट करता है। इस फोन में blutooth v5.3, WiFi V6, NFC, GPS, जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी मौजूद हैं।
Processor :
यह फोन Android 14 वर्शन पर काम करता है और इसमें आपको Mediatek Dimensity 7200 pro का प्रोसेसर मिल जाएगा। इसमें octa core का प्रोसेसर कोर दिया गया है।
Finger print Sensor — इसमें आपको डिस्प्ले के अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।
Colors : Black , Blue , Special Edition और White
IP rating — IP54 rating
Price in India :
यह फोन आपको RAM और Storage के हिसाब से अलग – अलग प्राइस में देखने को मिलेगा —
• 8GB और 128GB कीमत ₹21,999
• 8GB और 256GB कीमत ₹23,999
• 12GB और 256GB कीमत ₹25,999
इस कीमत को आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
Read More : One Plus 13R : 16GB RAM, 50MP कैमरा जानें प्राइस और फीचर्स!
On youtube seen this Nothing Phone (2a) 5G phone.