Nothing Phone 3 5G : फोन की यूनिक डिजाइन के साथ मिलेंगे 50MP के ट्रिपल कैमरा, जानिए कितनी है कीमत

Nothing Phone 3 5G : नथिंग की कंपनी से एक और नया सुंदर फोन लांच होने वाला है जिसमें काफी तगड़े तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। लोगों को इस फोन की डिजाइन और इसके फीचर्स काफी पसंद आ रहे हैं। यदि आप किसी नए 5G फोन की तलाश में है और आपका बजट ठीक-ठाक है तो एक बार इस फोन के बारे में विस्तार से अवश्य जानें। यहां इस लेख में इस फोन से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है —

Nothing Phone 3 5G डिस्पले और डिजाइन

फोन का भी पतला रहने वाला है और इसका वजन भी काफी कम है। इसमें 6.7 इंच की LTPO ओलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजुलेशन 1080 x 2412 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह HDR 10 प्लस सपोर्ट करती है और इसी डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन ग्रे और अन्य कलरों में लांच होने वाला है।

Nothing Phone 3 5G मेमोरी और परफॉर्मेंस 

यह फोन तीन वेरिएंट में लांच होने वाला है जिसमें अलग-अलग रैम और स्टोरेज दी गई है। इसकी मेमोरी कुछ इस प्रकार है — 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM. यह फोन एंड्रॉयड v15 (Nothing OS 3.5 ) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इसके पांच मेजर एंड्रॉयड अपडेट्स भी दिए गए हैं। फोन में Qualcomm SM8735 Snapdragon 8s Gen 4 (4 nm) के प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिससे यूजर को इसमें अच्छी fps में गेमिंग करने को भी मिल जाएगा। इतने तगड़े प्रोसेसर और मेमोरी कांबिनेशन से इसकी परफॉर्मेंस और भी तगड़ी हो जाती है।

Nothing Phone 3 5G बैटरी और चार्जिंग 

फोन में 5150mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसमें 100 वाट की वायर चार्जिंग सुविधा दी है। इससे यह बैटरी बहुत ही जल्द फुल चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह बैटरी एक से दो दिन तक आराम से चल जाती है। इसमें 15 वॉट वायरलेस और 5w रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी दी गई है।

Nothing Phone 3 5G कैमरा सेटअप 

पीछे की तरफ इसमें 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा दिए गए हैं, यानी की 50MP + 50MP + 50MP और फ्रंट में भी एक 50 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। इससे यूजर को इसमें 4K तक में वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल जाती है और यूजर इसमें डीएसएलआर जैसी फोटो भी क्लिक कर सकता है। बैक कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है जिससे आप रात में भी अच्छी फोटो और वीडियो क्लिक कर सकेंगे।

Nothing Phone 3 5G नेटवर्क और कनेक्टिविटी 

यह एक 5G फोन है और इसमें ब्लूटूथ,वाई-फाई, NFC जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी भी दी गई हैं। इसमें डुअल नैनो सिम कार्ड डालने का आप्शन उपलब्ध है और आप इसमें एक e-sim भी डाल सकते हैं। लेकिन आप एक समय में अधिकतर दो सिम का ही उपयोग कर सकेंगे।

Nothing Phone 3 5G कीमत और उपलब्धता 

यह फोन 1 जुलाई 2025 को लांच होने वाला है और इसकी कीमत लगभग ₹50,000 के आस – पास होगी। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोरों से खरीद सकेंगे।

Also Read : Vivo X Fold 5 : आ गया वीवो का फोल्डेबल फोन, जानें क्या है इसकी कीमत

Leave a Comment