OnePlus 15R 5G : वनप्लस की 15 सीरीज का एक और नया 5G फोन सामने निकल कर आया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 7300mAh की बड़ी बैटरी के साथ स्नैपड्रेगन का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। फोन की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी है। आज हम इस लेख में इस फोन के सभी टॉप स्पेसिफिकेशंस को देखेंगे —
OnePlus 15R 5G मेमोरी और परफॉर्मेंस
फोन मेमोरी के हिसाब से पांच अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें 12/256GB, 16/256GB, 12/512GB, 16/512GB, 16GB/1TB रैम और स्टोरेज मिलेगी। आप इस फोन की कीमत अनुसार इनमें से किसी एक वेरिएंट को खरीद सकेंगे। हैवी मल्टीटास्किंग कार्य और गेमिंग करने के लिए इसमें स्नैपड्रेगन का Qualcomm SM8850-AC Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन ColorOS 16 (एंड्रॉयड v16) पर काम करता है। इससे इस फोन की परफॉर्मेंस काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
OnePlus 15R 5G बैटरी और चार्जिंग
वनप्लस के इस फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 7300mAh की पॉवरफुल बैटरी दी है। इसे चार्ज करने के लिए 120w की वायर चार्जिंग सुविधा और 50w की वायरलेस चार्जिंग सुविधा दी है। इसमें 10w रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और 5w रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सुविधा भी दी गई है।
OnePlus 15R 5G कैमरा सेटअप
बैक कैमरा — फोन में 8k तक में वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए पीछे की तरफ 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो Laser focus, Hasselblad Color Calibration, color spectrum sensor, Dual-LED flash, HDR, panorama फीचर्स के साथ आता है।
फ्रंट कैमरा — अच्छी सेल्फी लेने के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है जो HDR, पैनोरमा फीचर्स के साथ आता है और इससे 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
OnePlus 15R 5G डिस्पले और डिजाइन
फोन में 6.78 इंच की पंच होल LTPO एमोलेड डिस्पले दी गई है। डिस्पले में 1B कलर्स और 1800 nits तक की हाइ ब्राइटनेस दी गई है। यह HDR 10+, HDR विविड, डॉल्बी विशन जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। इसका रेजुलेशन 1440 x 3168 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। जिससे यह डिस्प्ले काफी स्मूथ कार्य करती है। फोन में IP68/69 की रेटिंग दी गई है और यह चार शानदार रंगों Black, White, Purple, Titanium में देखने को मिल जाता है। इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो डिस्प्ले के अंदर देखने को मिलेगा।
OnePlus 15R 5G नेटवर्क और कनेक्टिविटी
वनप्लस का यह फोन 5G रहने वाला है जो ब्लूटूथ, वाईफाई, NFC, इन्फ्रारेड पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी साझा करता है। इसमें डुअल नैनो सिम कार्ड डालने का ऑप्शन है। इसमें आप एक e – सिम भी चला सकते हैं लेकिन एक समय में सिर्फ दो ही सिम (Nano Sim + Nano Sim या Nano Sim + e-sim) का इस्तेमाल कर सकेंगे।
OnePlus 15R 5G कीमत और उपलब्धता
वनप्लस 15 सीरीज का यह फोन अभी तक ऑफीशियली इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इसके लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। जल्द ही यह फोन आपको इंडिया में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टरों पर देखने को मिलेगा। इसकी कीमत कई सारे लीक्स के मुताबिक ₹44,999 बताई जा रही है। हालांकि यह ऑफिशियल कीमत नहीं है।
यह भी पढ़ें : Xiaomi 17 Pro Max : डुअल डिस्पले के साथ लांच हुआ नए अंदाज में