OnePlus Ace 3Pro : OnePlus बहुत ही शानदार फोन लॉन्च करने वाला है, जिसमें काफी तगड़े और कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। जैसे — 50MP कैमरा, 100w चार्जिंग, 24GB रैम, स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और बहुत कुछ। आइए एक बार इस फोन के फीचर्स पर विस्तार से चर्चा करते हैं —
स्पेसिफिकेशंस :
डिजाइन :
OnePlus Ace 3Pro की डिजाइन काफी आकर्षक है। फोन की डाइमेंशन 163.3 x 75.3 x 8.7 / 8.9 / 9.0 mm है। इसका वजन इसके वैरिएंट के हिसाब से थोड़ा कम – ज्यादा है — 207 g, 212 g, 225 g. फोन के तीन शानदार कलर Gray, White, Green मिल जाते हैं और इस फोन की IP रेटिंग IP65 दी गई है।
डिस्पले :
फोन में 6.78 इंच की LTPO एमोलेड डिस्पले दी गई है, जिसमें 1B कलर्स, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1264 x 2780 पिक्सल रेजुलेशन, HDR10+ सपोर्ट, डॉल्बी विजन, 4500 nits तक की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स हैं। डिस्पले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v2 का उपयोग किया गया है और साथ ही में इस डिस्पले में एक फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग :
OnePlus Ace 3Pro फोन में काफी बड़ी बैटरी और बेहतरीन चार्जिंग सुविधा दी गई है। इसमें 6100mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 100w की वायर्ड चार्जिंग दी गई है। इससे यह बैटरी मात्र 15 मिनट में 52% और 36 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है।
रैम और स्टोरेज :
फोन में काफी बड़ी मेमोरी दी गई है। इसमें 12GB/256GB, 16GB/256GB, 16GB/512GB और 24GB/1TB मेमोरी ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें हैवी डेटा संग्रहीत किया जा सकता है।
कैमरा सेटअप :
फोन में पीछे की तरफ 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और साथ में डुअल LED फ्लैश भी दिया गया है। इससे 4k @30/60fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है। बात करें सेल्फी कैमरा की तो इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे 1080p @30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
परफोर्मेंस और कनेक्टिविटी :
OnePlus Ace 3Pro फोन एंड्रॉयड v14 (ColorOS 14) पर काम करता है और इसमें Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इससे यूजर को काफी स्मूद परफोर्मेंस मिलती है और वह इसमें आसानी से मल्टीटास्किंग कार्य और गेम्स वगैरह आसानी से कर पाता है। यह एक 5G फोन है और इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, NFC जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
कीमत और उपलब्धता :
OnePlus Ace 3Pro फोन अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोरों पर देखने को मिलेगा। इसकी कीमत ₹37 हजार के आस – पास से शुरू होगी और टॉप वैरिएंट तक ₹50 हजार तक पहुंच जाएगी। बता दें कि यह जानकारी अभी पूरी तरह से सही नहीं है। जिस हिसाब से लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं उसके हिसाब से यह जानकारी दी गई है।
OnePlus Ace 3Pro फोन की अनबॉक्सिंग और रिव्यू देखने के लिए यूट्यूब पर क्लिक करें।