Oppo A3 5G : Oppo का यह 5G फोन आपको बहुत पसंद आएगा क्योंकि इसकी कीमत काफी सस्ती है और फीचर्स बहुत अच्छे अच्छे मिल जाएंगे। यह फोन यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। इसमें 6GB रैम , 50MP का पॉवरफुल कैमरा और बहुत से फीचर्स देखने को मिलेंगे —
Specifications :
Display :
Oppo के इस फोन में 6.67 इंच (16.94 cm) की फुल HD प्लस डिस्पले मिल जाएगी। इसका रेजुलेशन 1604 × 720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। इस डिस्प्ले में 16.7 मिलियन कलर्स देखने को मिल जाएंगे।
Camera :
Back camera — इस फोन में पीछे की तरफ 50MP का सिंगल पावरफुल कैमरा दिया गया है और साथ में एक फ्लैश लाइट भी है।
Front camera — सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इन कैमरों से आप फुल HD, 1080p @30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे और इसमें आप 10x तक डिजिटल जूम भी कर पायेंगे।
RAM & Storage :
इस फोन में काफी कम दामों में भी बड़ी रैम और स्टोरेज दी गई है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जो इसकी कीमत के हिसाब से बहुत ही अच्छा है। इसकी स्टोरेज को आप बाद में बढ़ा भी सकते हैं।
Battery :
इस फोन में 5100mAh की लिथियम आयन पॉलिमर की पॉवरफुल बैटरी दी गई है और इसमें 45w वायर्ड चार्जिंग की सुविधा दी गई है जिससे आप इस फोन को मात्र 30 मिनट में 50% चार्ज कर सकेंगे।
Network & Connectivity :
यह फोन 5G, 4G, 3G, 2G नेटवर्क सपोर्ट करता है और इसमें ब्लूटूथ, wifi, USB, GPS, जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी मौजूद हैं।
Colors & Weight :
Oppo का यह फोन दो आकर्षक और प्रीमियम रंग में देखने को मिलेगा — Nebula red, Ocean blue और इस फोन का वजन मात्र 187gm है।
Processor :
Oppo A3 5G फोन Android v14 पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 6300 के बेहतरीन प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन में octa core का cpu और ARM mali G57 MC2 के gpu का इस्तेमाल हुआ है।
Price in India :
फीचर्स के हिसाब से इस 5G फोन की कीमत काफी डिसेंट है। Oppo का यह फोन 6/128 GB वाला ₹14,279 का आता है। आप इसे फ्लिपकार्ट पर देख सकते हैं। अलग – अलग शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है।
Oppo A3 5G के फीचर्स को डिटेल्स में जानने के लिए youtube पर क्लिक करें।
Also Read : IQOO Z9s 5G : 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ नया 5g फोन कीमत अभी जानें!