Oppo A5 Pro : Oppo का यह नया 5G स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसके कई लीक्स निकलकर सामने आए हैं। लोगों को यह फोन काफी पसंद आ रहा है। Oppo के इस फोन में 50MP कैमरा, 6/8/12GB रैम और बहुत से फीचर्स दिए गए हैं। आइए इसके फीचर्स और कीमत को जानें —
स्पेसिफिकेशंस :
डिजाइन :
Oppo A5 Pro फोन की हाइट 164.8mm, विड्थ 75.5mm और थिकनेस 7.8mm है। फोन में Flower Pink, Mocha Brown दो आकर्षक कलर मिल जाते हैं और फोन की IP रेटिंग IP68/IP69 दी गई है। फोन का वजन मात्र 194 ग्राम है और इसमें डुअल नैनो सिम कार्ड डालने का ऑप्शन है।
डिस्पले :
Oppo A5 Pro फोन में 6.67 इंच की IPS LCD डिस्पले दी गई है, जिसका रेजुलेशन 720 x 1604 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। इसी डिस्पले के अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कैमरा सेटअप :
Oppo A5 Pro फोन में 50MP+2MP का बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और साथ ही में LED फ्लैश लाइट, HDR, पैरानॉमा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इन कैमरों से आप 1080p @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
रैम और स्टोरेज :
फोन में काफी शानदार मेमोरी दी गई है। इसमें 128/6GB RAM, 256/8GB RAM, 256/12GB RAM के ऑप्शन दिए गए हैं और यदि आपको इसकी स्टोरेज कम लगे तो आप sd कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।
बैटरी और चार्जिंग :
Oppo A5 Pro फोन में 5800mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 45w की वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है। इससे यह बैटरी 35 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है।
परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी :
Oppo A5 Pro फोन में एंड्रॉयड v15 (ColorOS 15) ऑपरेटिंग सिस्टम और Mediatek Dimensity 6300 (6 nm) प्रोसेसर का उपयोग हुआ है। इससे यूजर को काफी अच्छी परफोर्मेंस मिलती है। यह एक 5G फोन है जिससे 5G की हाइ स्पीड इंटरनेट सुविधा मिलती है। फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
कीमत और उपलब्धता :
Oppo A5 Pro अभी तक इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन यह जल्द ही आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग स्टोरों पर देखने को मिलेगा, जहां इसकी कीमत ₹24 हजार के आस – पास शुरू होते दिखेगी। इसकी यह कीमत लीक्स के मुताबिक है यह घट – बढ़ भी सकती है।
Oppo A5 Pro फोन की अनबॉक्सिंग और रिव्यू को देखने के लिए यूट्यूब पर क्लिक करें।