Oppo F27 Pro+ 5G : आ गया है Oppo की तरफ से एक और धमाकेदार फोन जिसमें आपको भर भरके फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसकी डिजाइन और लुक काफी स्टाइलिश और प्रीमियम है। इस फोन में आपको 64MP बेहतरीन कैमरा , 5000mAh की बड़ी बैटरी, 8GB रैम और बहुत से तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। एक बार इस फीचर्स पर गौर जरूर करें —
In the Box :
इस फोन के साथ आपको बॉक्स में Handset, Charger, USB Data Cable, Sim Ejector Tool, Quick Guide, Safety Guide, TPU Protective Case दिया जाएगा।
Specifications :
Display :
Oppo के इस फोन में 6.7 इंच (17.02 cm) की फुल HD प्लस Amoled डिस्पले दी गई है और यह डिस्पले 3D कर्व्ड रहने वाली है। इसका रेजुलेशन 2412 × 1080 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 60/90/120Hz दिया गया है। इसमें 1.07 बिलियन डिस्पले कलर्स मिल जाएंगे। यह डिस्पले HD गेम्स सपोर्ट करती है।
RAM & Storage :
Oppo F27 Pro+ 5G के आपको Storage के हिसाब से दो वैरिएंट मिल जाएंगे जो इनकी कीमत के अनुसार लॉन्च किए गए हैं। इसमें 8GB रैम और 128/512GB स्टोरेज मिल जाएगी।
Camera :
Back camera — इसमें आपको पीछे की तरफ 64MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें डुअल कैमरा लेंस भी दिया गया है और साथ में एक फ्लैश लाइट उपलब्ध है।
Front camera — सेल्फी लेने के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे आप चमकदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर पायेंगे।
इन कैमरों को आप 10x तक डिजिटल जूम करके फोटो और वीडियो शूट कर पायेंगे और इनसे आप फुल HD में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
Battery & Charging Time :
इस फोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है। इस बैटरी को आप 67w वायर्ड चार्जिंग के साथ लगभग 30 मिनट में 100% चार्ज कर सकेंगे।
Network & Connectivity :
Oppo का यह फोन 5G स्मार्टफोन है जो 5G, 4G, 3G, 2G नेटवर्क सपोर्ट करता है। इसमें ब्लूटूथ v5.2, wifi, USB, GPS, hotspot जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी मौजूद हैं।
Weight : इस फोन का वजन 177gm रहने वाला है, जो काफी हल्का है।
Colors :
इस फोन के आपको दो आकर्षक रंग देखने को मिल जाएंगे — Midnight Navy, Dusk pink
IP rating — IP69
Processor :
यह फोन (ColorOS 14) Android 14 वर्शन पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और प्रोसेसर की कोर octa core रहने वाली है। इससे आप मल्टीपल काम एक साथ कर पायेंगे और गेम्स वगैरह भी आसानी से खेल पायेंगे।
Price in India :
स्टोरेज के मामले में इस फोन के दो वैरिएंट लॉन्च हुए हैं उसी प्रकार स्टोरेज के हिसाब से उनकी कीमत भी अलग – अलग रखी गई है —
• 8GB और 128GB कीमत ₹25,999
• 8GB और 512GB कीमत ₹27,999
आपका बजट जिस प्राइस रेंज में आता है उस हिसाब से आप इस फोन को कंसीडर्ड कर सकते हैं।
Oppo F27 Pro+ 5G की ज्यादा जानकारी और रिव्यू के लिए youtube पर क्लिक करें।
Also Read : Oppo F27 5G : 50MP कैमरा, 8GB रैम के साथ और भी धमाकेदार फीचर्स!