Oppo Find X9 5G : ओप्पो अपनी find X सीरीज के नए फोन लॉन्च करने वाला है। हाल ही में इस कंपनी ने 16 अक्टूबर 2025 को अपने नए फोन Oppo Find X9 5G को अनाउंस किया है। फोन में 7025mAh की बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB की रैम दी गई है। यदि आप किसी नए फोन की तलाश में है तो एक बार इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत को जरूर देखें। आज हम इस लेख में इसी फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करेंगे —
Oppo Find X9 5G कैमरा सेटअप
फोन 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा (50MP + 50MP + 50MP) के साथ आएगा। जिसमें Laser AF, color spectrum sensor, Hasselblad Color Calibration, LED flash, HDR, panorama फीचर्स होंगे और यह 4K तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। फोन में सेल्फी लेने के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। यह भी 4K तक में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
बैक कैमरा
- 50 MP, f/1.6, 23mm (wide),
- 50 MP, f/2.6, 73mm (periscope telephoto),
- 50 MP, f/2.0, 15mm, 120˚ (ultrawide),
फ्रंट कैमरा
- 32 MP, f/2.4, 21mm (wide),
Oppo Find X9 5G बैटरी और चार्जिंग
इस फोन को पावर देने के लिए 7025 की बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है जो घंटों तक वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग कराने में सक्षम है। बैटरी को चार्ज करने के लिए 80 वाट की फास्ट चार्जिंग सुविधा और 50 वाट की वायरलेस चार्जिंग सुविधा दी गई है। इसमें 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध है।
Oppo Find X9 5G मेमोरी और परफॉर्मेंस
फोन पांच शानदार वेरिएंट में लॉन्च होगा जिसमें 12/256GB, 16/256GB, 12/512GB, 16/512GB, 16GB/1TB रैम और स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। इसमें अलग से किसी भी SD कार्ड के लिए कोई जगह नहीं दी गई है, इससे आप इसकी स्टोरेज को और अधिक नहीं बढ़ा सकते। यह फोन ColorOS 16 (एंड्रॉयड v16) पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 9500 (3 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
Oppo Find X9 5G डिस्पले और डिजाइन
फोन चार शानदार रंगो Space Black, Titanium Grey, Velvet Red, White में देखने को मिलेगा। इसका वजन 203 ग्राम रहेगा और IP रेटिंग IP68/69 मिलेगी। फोन में 6.59 इंच की एमोलेड डिस्पले मिलेगी जिसका रेजुलेशन 1256 x 2760 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। डिस्प्ले में 3600 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी और इसी डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Oppo Find X9 5G कीमत और उपलब्धता
यह फोन अभी तक इंडिया में नहीं आया है। इसकी बेस वेरिएंट (12GB+256GB) की कीमत लगभग ₹54,300 है। वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत और भी बढ़ती जाती है। लांच होने के बाद आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर से खरीद सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Vivo T5 5G : वीवो की T सीरीज का नया 5G फोन, मिलेगी 8GB रैम और बहुत कुछ!