Oppo Find X9 Pro : बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में Oppo की नई सीरीज X9 लांच होने जा रही है। इसमें काफी तगड़े तगड़े स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। कैमरा लवर के लिए इसमें 200MP का बड़ा कैमरा दिया गया है साथ ही लॉन्ग लाइफ वाली बड़ी बैटरी 7550mAh की दी गई है। इस फोन में आपको 16GB तक की रैम देखने को मिलेगी। आइए इस फोन के सभी टॉप स्पेसिफिकेशंस को जानते हैं —
Oppo Find X9 Pro मेमोरी और परफॉर्मेंस
फोन चार वेरिएंट में लांच होने वाला है जिसमें 12/256GB, 12/512GB, 16/512GB, 16GB/1TB रैम और स्टोरेज देखने को मिल जाएगी। इसमें अतिरिक्त कोई मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है जिससे आप इसकी मेमोरी को और अधिक नहीं बढ़ा सकते हैं। यह फोन ColorOS 16 पर काम करता है जो एंड्रॉयड वर्जन 16 पर बेस्ड है। इसमें Mediatek Dimensity 9500 (3 nm) चिपसेट (प्रोसेसर) का इस्तेमाल हुआ है जिससे यूजर को काफी स्मूद परफॉर्मेंस देखने को मिलती है।
Oppo Find X9 Pro बैटरी और चार्जिंग
फोन में काफी 7550mAH की काफी तगड़ी बैटरी दी गई है इसे आप एक बार फुल चार्ज करने पर घंटों तक वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग वगैरह कर सकते हैं। इसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसमें 80w वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी है। इसमें 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सुविधा और 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी दी गई है।
Oppo Find X9 Pro कैमरा सेटअप
बैक कैमरा — पीछे की तरफ Oppo के इस फोन में 50MP + 200MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरे सेटअप के साथ Laser AF, color spectrum sensor, Hasselblad Color Calibration, LED flash, HDR, panorama फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही आप इन कैमरा से 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps; gyro-EIS; HDR, 10‑bit video, Dolby Vision तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
फ्रंट कैमरा — सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। यह कैमरा पैनोरमा फीचर्स के साथ आता है और इससे 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
Oppo Find X9 Pro डिस्पले और डिजाइन
फोन की डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच है और यह LTPO एमोलेड डिस्पले है। यह डॉल्बी विशन, HDR 10+ सपोर्ट करती है। इसका रेजुलेशन 1264 x 2780 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी काफी प्रोफेशनल और अच्छी है। इसमें IP68/69 की रेटिंग दी गई है।
Oppo Find X9 Pro नेटवर्क और सिक्योरिटी
फोन में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी दी गई है जिससे यूजर 5G की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का आनंद उठा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो डिस्प्ले के अंदर देखने को मिलेगा। इसमें फेस लॉक और पैटर्न लॉक जैसी सुरक्षा संबंधी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
Oppo Find X9 Pro कीमत और उपलब्धता
यह फोन अभी भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन जल्दी आपको यह देखने को मिल जाएगा। इसकी कीमत लगभग ₹70,000 के आसपास से शुरू होगी। हालांकि अभी यह फोन लॉन्च नहीं हुआ है इसलिए इसकी कीमत भी अभी ऑफिशियली नहीं आई है। लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत में उतार – चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : Vivo V60e : 200MP कैमरा के साथ मिलेगी 12GB की रैम!