OPPO Reno 14 Pro 5G : 50MP के ट्रिपल कैमरे के साथ मिलेगी 16GB तक रैम, जानिए क्या है इसकी कीमत

OPPO Reno 14 Pro 5G : ओप्पो कंपनी ने एक बार फिर से अपने फैंस को चौंका दिया है। हाल ही में ओप्पो का एक नया फोन लांच होने जा रहा है जिसकी मार्केट में डिमांड बहुत ही ज्यादा लग रही है। ओप्पो कंपनी में अपने इस नए 5G फोन में यूजर्स के लिए भर – भर के फीचर्स दिए हैं। आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं —

OPPO Reno 14 Pro 5G डिस्पले और डिजाइन 

फोन में 6.83 इंच की एमोलेड पंच होल डिस्प्ले दी गई है जिसमें 1 बिलियन कलर्स दिए गए हैं। या एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट करती है और इसकी हाई ब्राइटनेस मोड 1200 nits है। इसका रेजुलेशन 1272 x 2800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसी डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। यह फोन तीन अलग-अलग रंगों Titanium Mist Gray, Brilliant White और Purple में लॉन्च होगा। फोन काफी पतला रहने वाला है इसकी थिकनेस 7.5mm है और आईपी रेटिंग IP68/69 है।

OPPO Reno 14 Pro 5G मेमोरी और परफॉर्मेंस 

फोन में काफी बढ़िया मेमोरी कॉम्बिनेशन दिया गया है। यह फोन चार अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च होगा जिसमें अलग-अलग मेमोरी 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM और 1TB 16GB RAM होंगे। यह फोन ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जो एंड्रॉयड वर्जन 15 पर बेस्ड है। इसमें Mediatek Dimensity 8450 (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिससे यूजर को काफी स्मूद परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है। यूजर इसमें मल्टीटास्किंग कार्य और अच्छी fps में गेमिंग आसानी से कर सकता है।

OPPO Reno 14 Pro 5G बैटरी और चार्जिंग 

फोन में काफी अच्छा बैटरी बैकअप ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने इसमें 6200mAh की बैटरी दी है। इसमें 80w की वायर्ड चार्जिंग सुविधा और 50w की वायरलेस चार्जिंग सुविधा दी है।

OPPO Reno 14 Pro 5G कैमरा सेटअप 

बैक कैमरा — पीछे की तरफ इसमें 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप किया गया है जो कलर स्पेक्ट्रम सेंसर, एचडीआर, LED flash, पैनारोमा फीचर्स के साथ आते हैं। इस बैक कैमरा से यूजर इसमें 4K तक में वीडियो रिकॉर्डिंग और डीएसएलआर जैसी फोटो क्लिक कर सकता है।

फ्रंट कैमरा — सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो HDR, पैनारोमा फीचर्स के साथ में आता है। यूजर इससे भी 4K तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

OPPO Reno 14 Pro 5G नेटवर्क और कनेक्टिविटी 

यह एक 5G फोन है जो 4G, 3G, 2G जैसे नेटवर्क भी सपोर्ट करता है इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, NFC इन्फ्रारेड पोर्ट जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।

OPPO Reno 14 Pro 5G कीमत और उपलब्धता 

Oppo की 14th सीरीज इंडिया में 3 जुलाई 2025 को लांच होने जा रही है। इस सीरीज में आपको या फोन देखने को मिल जाएगा। अभी तक इस फोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं आई है इसलिए फोन के लांच होने तक इंतजार करें। लीक्स और इंटरनेट स्रोतों के मुताबिक इसकी कीमत लगभग ₹42,000 के आस – पास बताई गई है।

Also Read : OPPO Reno 14 5G लॉन्च: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ धमाकेदार एंट्री!

Leave a Comment