Oppo Reno14 F 5G : 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, जानिए और क्या है इस फोन में खास!

Oppo Reno14 F 5G : ओप्पो हाल ही में अपने 14th सीरीज के फोनों को लॉन्च करने जा रहा है जिसमें से एक यह फोन निकलकर सामने आया है। इसमें काफी तगड़े तगड़े फीचर्स दिए गए हैं आप लोगों को यह फोन काफी पसंद आएगा। आइए इस फोन के बारे में डिटेल्स के साथ जानते हैं —

Oppo Reno14 F 5G डिस्पले और डिजाइन 

फोन में 6.57 इंच की पंच होल एमोलेड डिस्पले दी गई है जिसमें 1B कलर्स और 1400 nits तक हाइ ब्राइटनेस मोड है। जिससे यूजर्स को धूप में भी अच्छी ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है। इसका रेजुलेशन 1080 x 2372 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसी डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन की थिकनेस 7.7mm और वजन 180 ग्राम है। कंपनी ने इस फोन को तीन रंगों Glossy Pink, Luminous Green और Opal Blue में लॉन्च किया है। फोन में IP68/IP69 रेटिंग देखने को मिल जाती है।

Oppo Reno14 F 5G मेमोरी और परफॉर्मेंस 

कंपनी ने इस फोन में तीन मेमोरी ऑप्शन 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM और 512GB 12GB RAM दिए हैं, जो इस फोन के अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिल जाएंगे। यह फोन ColorOS 15 (एंड्रॉयड v15) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें Qualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm) का प्रोसेसर दिया है जिससे यूजर को बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है और वह इस फोन में अच्छी fps में गेमिंग कर सकता है और साथ ही मल्टीटास्किंग कार्य भी आसानी से कर सकता है।

Oppo Reno14 F 5G बैटरी और चार्जिंग

फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो एक अच्छा बैटरी बैकअप ऑप्शन है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह बैटरी आसानी से एक से दो दिन तक चल जाती है। इसे चार्ज करने के लिए 45 वॉट वायर चार्जिंग की सुविधा दी गई है।

Oppo Reno14 F 5G कैमरा सेटअप 

बैक कैमरा — कंपनी ने इसमें पीछे की तरफ 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जो HDR, पैनारोमा, LED फ्लैश, कलर स्पेक्ट्रम सेंसर फीचर्स के साथ आता है। इससे यूजर इस फोन में बैक कैमरा से 4K तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

फ्रंट कैमरा — फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट है। इससे यूजर 1080p तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

Oppo Reno14 F 5G नेटवर्क और कनेक्टिविटी 

यह एक 5G फोन है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट, NFC जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं और इसमें डबल सिम कार्ड डालने का ऑप्शन भी दिया गया है। साथ ही में आप इसमें एक मेमोरी कार्ड भी डाल सकते हैं जिससे आप इस स्टोरेज को और अधिक बढ़ा सकते हैं।

Oppo Reno14 F 5G कीमत और उपलब्धता 

यह फोन आपको 3 जुलाई के बाद मार्केट में देखने को मिल जाएगा अभी तक इसकी कीमत की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए जब तक फोन लॉन्च नहीं होता है तब तक इसकी कीमत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

Also Read : OPPO Reno 14 Pro 5G : 50MP के ट्रिपल कैमरे के साथ मिलेगी 16GB तक रैम, जानिए क्या है इसकी कीमत

Leave a Comment