PM सूर्य घर योजना : 1 करोड़ घरों को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली जानें कैसे!

PM सूर्य घर योजना : भारत सरकार की तरफ से यह एक बहुत ही अच्छा कदम उठाया गया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा घर – घर में मुफ्त बिजली पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस योजना में लोगों को अपने घरों में सोलर पैनल (सूर्य ऊर्जा) प्लांट करने को जागरूक किया जा रहा है। जैसा कि आप सभी को पता ही है कि सोलर पैनल सूर्य की रोशनी से बिजली बनाते हैं। ऐसे में लोगों को एक बार सोलर पैनल का खर्चा उठाने के बाद मुफ्त में बिजली मिल जाती है।

अब तक कितने घरों में सोलर पैनल लगाए गए :

PM सूर्य घर योजना के तहत 10 मार्च 2025 तक देश भर में 10 लाख घरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। इस बात की पुष्टि स्वयं प्रहलाद जोशी ने दी है, जो रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्टर हैं। इन्होंने कहा है — “भारत ने सौर ऊर्जा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने 10 लाख घरों को सौर ऊर्जा से सशक्त बनाया है।”

कब शुरू हुई PM सूर्य घर योजना :

भारत सरकार ने लगभग एक साल पहले 13 फरवरी 2025 को इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के लिए सरकार ने ₹75021 करोड़ का बजट पास किया है। जिसमें सरकार 1 करोड़ घरों में मुफ्त बिजली पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

PM सूर्य घर योजना के लाभ :

  • घरों में सोलर पैनल के द्वारा मुफ्त बिजली मिलना।
  • सोलर पैनल लगवाने वाले 1 करोड़ घरों में 15 हजार रुपए सालाना आमदनी भी हो जाएगी।

कितने लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं :

अब तक इस योजना की स्कीम में 10 लाख से अधिक घर इस योजना का लाभ उठा चुके हैं और 47.3 लाख से ज्यादा लोग अप्लाई कर चुके हैं। आइए जानते हैं कौन सा राज्य इस मामले में टॉप पर है —

  • गुजरात — 3,51,273 घर 
  • महाराष्ट्र — 1,92,936 घर 
  • उत्तर प्रदेश — 73,602 घर 
  • केरल — 65,423 घर 
  • राजस्थान — 26,622 घर 
  • अन्य — 1,37,008 घर 

नोट : यह डेटा 27 जनवरी 2025 तक का है और केवल 10 लाख घरों में से ही राज्यों के आंकड़े हैं।

क्या है 300 यूनिट फ्री बिजली का चक्कर :

आप को बता दें कि 1kw का सोलर पैनल रोजाना लगभग 4 – 5 यूनिट फ्री बिजली बनाता है। ऐसे में 1kw वाला सोलर महीने में 120 – 150 यूनिट, 2kw वाला सोलर 240 – 300 यूनिट और 3kw वाला सोलर पैनल 360 – 450 यूनिट बिजली बनाता है। उत्पन्न हुई इस बिजली को प्रयोग में लेने के बाद यदि कुछ यूनिट बिजली बच जाती है तो बची हुई बिजली नेट मीटरिंग के द्वारा वापस चली जाती है और इसके बदले में सरकार आपको पैसा देती है। ऐसे में सरकार का कहना है कि आप इस बिजली से 15 हजार रुपए तक सालाना कमा सकते हैं।

PM सूर्य घर योजना के लिए कैसे करें अप्लाई :

इस योजना में अप्लाई करने के लिए सरकार ने लोगों के लिए एक ऑफिसियल पोर्टल लॉन्च किया है। इसमें सोलर पैनल लगवाने के लिए कंज्यूमर पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको अपनी व्यक्तिगत डिटेल्स जैसे नाम, पता और कंज्यूमर नंबर आदि भरना होगा। इसके बाद आपको कितने कपैसिटी का सोलर प्लांट लगवाना है ये भी भरना होगा। आपकी इस डिटेल्स को डिस्कॉम कम्पनियां वेरिफाई करेंगी और प्रॉसेस को आगे बढ़ाएंगी। इस नेशनल पोर्टल पर पर सोलर पैनल इंस्टॉल करने वाले बहुत से वेंडर मिल जाएंगे आप अपनी इच्छानुसार कोई सा भी वेंडर चुन सकते हैं। पैनल लगाने के बाद डिस्कॉम कम्पनियां मीटरिंग इंस्टाल कर देंगी।

योजना में अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय, निवास प्रमाणपत्र
  • बिजली का बिल
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड

इस योजना के लिए कितना खर्चा उठाना पड़ेगा :

सरकार ने अलग – अलग सोलर पैनल कपैसिटी के अनुसार लोगों को सब्सिडी देती है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार में 2 KW तक के सोलर प्लांट लगाने पर सरकार टोटल कॉस्ट का 60% पैसा सब्सिडी के रूप में लाभार्थी के बैंक अकाउंट में आएगा। वहीं अगर कोई परिवार 3 KW का सोलर पैनल लगाना चाहता है तो सरकार उसके लिए उस परिवार को अतिरिक्त 1 KW के प्लांट पर 40% सब्सिडी के रूप में देगी।

जब आप सोलर प्लांट लगवा लेंगे और डिस्कॉम कंपनी आपके सोलर प्लांट की नेट मीटरिंग इंस्टॉल कर देगी तब इसका सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद सरकार कंज्यूमर के अकाउंट में DBT के तहत सब्सिडी की पूरी राशि सीधे ही बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी।

Also Read : PM आवास योजना 2025 : क्या हैं 2025 में इससे जुड़े नए नियम!

Leave a Comment