Realme 12 Plus 5G : Realme यूजर्स के लिए आज मैं Realme की तरफ से एक बहुत ही अच्छा फोन लाया हूं। इसके फीचर्स और लुक काफी दमदार हैं। फोन में अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं वो भी बहुत ही कम दामों में। आइए, इनके फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं —
फीचर्स :
डिस्पले और डिजाइन :
फोन में 6.67 इंच की बड़ी और शानदार एमोलेड डिस्पले दी गई है, जिसका रेजुलेशन 2400 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्पले HDR 10+ और इसमें 2000 nits तक की पीक ब्राइटनेस है जिससे यूजर्स को धूप में भी साफ और चमकदार चित्र दिखाई देते हैं। इसकी डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है। पतले बेजेल्स होने से यह फोन और भी खास बन जाता है। फोन का वजन 190gm और Pioneer Green, Navigator Beige कलर्स दिए गए हैं। सुरक्षा पर्पज के लिए डिस्पले के अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर सुविधा भी दी गई है।
परफॉर्मेंस :
Realme 12 Plus 5G फोन में Mediatek Dimensity 7050 (6 nm) प्रोसेसर, octa core का cpu और Mali-G68 MC4 का gpu दिया गया है, जिससे यह फोन हैवी टास्किंग कार्य और मल्टीपल कार्य आसानी से करता है। इसमें 128GB/8GB RAM, 256GB/8GB RAM, 256GB/12GB RAM, 512GB/12GB RAM इतने सारे मेमोरी कपैसिटी ऑप्शन दिए गए हैं, जिससे आपको कीमत के अनुसार चुनने का अवसर प्राप्त होगा। कम कीमत में भी इतनी बड़ी मेमोरी कपैसिटी दी गई है जिसमें आप ज्यादा डेटा संग्रहीत कर पायेंगे।
बैटरी और चार्जिंग :
फोन में अच्छा बैटरी बैकअप दिया गया है। इसमें 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है जिसे आप 67w की वायर्ड चार्जिंग के साथ मात्र 19 मिनट में 50% चार्ज कर सकेंगे।
कैमरा सेटअप :
फोन में अच्छा खासा कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें बैक कैमरा के अंतर्गत 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट है। बैक साइड में एक HDR पैरानॉमा LED फ्लैश लाइट दी गई है जिससे अंधेरे में भी अच्छी क्वालिटी की फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग हो पाएगी। इन कैमरों से आप 4k @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी :
Realme 12 Plus 5G फोन एंड्रॉयड v14, Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जिससे यूजर्स को काफी अच्छा और स्मूद अनुभव प्राप्त होता है। फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है जिससे इसमें यूजर्स को 5G का हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्राप्त होती है। इसमें ब्लुटूथ, gps, USB, जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी भी दी गई हैं।
कीमत और उपलब्धता :
इस फोन की कीमत लगभग ₹19000 के आस – पास से शुरू होती है जिसे आप amazon, और अन्य शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते हैं। कुछ बैंकों के कार्ड लगाने से इस फोन की कीमत में इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाता है।
Realme 12 Plus 5G फोन की अनबॉक्सिंग और रिव्यू के लिए youtube पर क्लिक करें।
Also Read : Realme 12 5G : 108MP कैमरा, 8GB रैम जल्दी करें ऑर्डर, कीमत बस इतनी!