Realme 14 5G : रियलमी का यह फोन बहुत ही कमाल का रहने वाला है इसमें यूजर्स के लिए गेमिंग प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 6000mAh की बड़ी बैटरी जैसे और बहुत से अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन इस समय काफी चर्चा में बना हुआ है। आइए इस लेख में हम इस फोन के सभी टॉप फीचर्स पर विस्तार से जानकारी ग्रहण करते हैं —
Realme 14 5G डिजाइन
फोन की डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसके 8mm के पतले बेजेल्स यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। इसका वजन मात्र 196 ग्राम है और इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो डिस्पले के अंदर स्थिति है। फोन के तीन शानदार कलर Silver, Titanium और Pink देखने को मिल जाएंगे और इसकी IP रेटिंग IP68/IP69 दी गई है।
Realme 14 5G डिस्पले
फोन में 6.67 इंच की एमोलेड पंच होल डिस्पले दी गई है जिसमें 2000 nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसका रेजुलेशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।
Realme 14 5G रैम और स्टोरेज
इस फोन के आपको तीन वैरिएंट देखने को मिलेंगे जिसमें 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM और 512GB 12GB RAM ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें अतिरिक्त मेमोरी कार्ड स्लॉट का ऑप्शन नहीं दिया गया है, जिससे आप इसकी स्टोरेज को और अधिक नहीं बढ़ा सकते हैं।
Realme 14 5G बैटरी और चार्जिंग
इसमें 6000 mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है, जो एक अच्छा बैटरी बैकअप ऑप्शन है। इसे चार्ज करने के लिए 45w की चार्जिंग सुविधा दी गई है, जिससे यह बैटरी मात्र 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है।
Realme 14 5G कैमरा सेटअप
बैक कैमरा — इसमें 50MP का सिंगल बैक कैमरा दिया गया है, जो LED flash, HDR, panorama फीचर्स के साथ आता है और इससे 4K@30fps, 1080p@ 30/60/120fps, gyro-EIS, OIS तक में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- 50 MP, f/1.8, 27mm (wide), PDAF, OIS
फ्रंट कैमरा — सेल्फी के लिए इसमें 16MP का अच्छा कैमरा दिया गया है जो पैरानॉमा फीचर्स के साथ आता है और इससे 1080p@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- 16 MP, f/2.4, 24mm (wide), 1/3.0″
Realme 14 5G परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी
रियलमी का यह फोन एंड्रॉयड v15 पर काम करता है और इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिससे यूजर इसमें मल्टीटास्किंग कार्य आसानी से कर सकेगा और अच्छी fps में गेमिंग भी कर सकता है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
- CPU — Octa-core (1×2.3 GHz Cortex-A720s & 3×2.2 GHz Cortex-A720s & 4×1.8 GHz Cortex-A520s)
- GPU — Adreno 810
Realme 14 5G कीमत और उपलब्धता
यह फोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है इसलिए अभी इसकी कीमत और उपलब्धता की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। ऊपर दी गई यह जानकारी कई सारे लीक्स, इंटरनेट स्रोतों और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।
Read more : Samsung Galaxy S25 Edge : आ रहा है मार्केट में तहलका मचाने यह 5G फोन, जानें क्या हैं इसके टॉप फीचर्स