Realme GT 6 : 50MP कैमरा, स्नैपड्रेगन का पॉवरफुल प्रोसेसर जानें कितनी है कीमत!

Realme GT 6 : Realme की तरफ से यह एक बहुत ही जबरदस्त फोन है जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। इसमें भर भरके प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसकी डिजाइन और लुक इस फोन को और खास बनाता है। इस फोन में आपको कई धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इस प्रकार हैं —

Realme GT 6 Specifications :

Display & Design :

Realme के इस 5G फोन में 6.78 इंच की फुल HD प्लस OLED डिस्पले दी गई है जिसका रेजुलेशन 2780 × 1264 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। इस डिस्प्ले में 1.07 बिलियन कलर्स देखने को मिल जाएंगे और साथ ही यह डिस्पले पंच होल डिस्पले रहने वाली है। बात करें इसकी डिजाइन की तो यह फोन काफी प्रीमियम लुक वाला है।

Camera :

Back camera — इस फोन में पीछे की तरफ 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल पावरफुल कैमरा सेटअप दिया गया है।

  • 50MP Main Camera (Sony LYT808, f/1.69 Aperture
  • 8MP Wide Angle Camera (Sony IMX355, f/2.2 Aperture
  • 50MP Tele Camera (Samsung S5KJN5, f/2.0 Aperture

Front camera — सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कैमरा भी sony imx कैमरा है।

इन कैमरों से आप 4k @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे और साथ ही में 20x तक डिजिटल जूम कर सकेंगे। इसमें एक सिंगल कलर टेंपरेचर फ्लैश लाइट भी दी गई है।

RAM & Storage :

इस फोन में काफी ज्यादा बड़ी रैम और स्टोरेज दी गई है। रैम और स्टोरेज के मामले में यह फोन आपको तीन सैगमेंट में देखने को मिलेगा —

  • 8GB और 256GB
  • 12GB और 256GB
  • 16GB और 512GB

Battery :

Realme के इस फोन में 5500mAh की पॉवरफुल लीथियम आयन पॉलिमर बैटरी दी गई है। इस बैटरी को आप 120w के पावरफुल वायर्ड चार्जिंग के साथ मात्र 10 मिनट में 50% चार्ज कर सकेंगे।

Network & Connectivity :

यह फोन 5G रहने वाला है जिसमें 5G, 4G, 3G, 2G जैसे सभी नेटवर्क सपोर्ट करते हैं और इसमें ब्लूटूथ v5.4, wifi, GPS, hotspot, NFC, जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी मौजूद हैं।

Colors & Weight :

यह फोन दो अलग – अलग रंगों में आता है — fluid silver, razor green और इसका वजन मात्र 199gm है।

Processor :

यह फोन Android v15 पर काम करता है और इसमें Snapdragon 8s Gen 3 पॉवरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो गेमिंग मल्टीटास्किंग कार्य के लिए बहुत ही अच्छा है। इसमें octa core का cpu और Qualcomm adreno 735 का gpu मिल जाएगा।

Price in India :

यह फोन तीन वैरिएंट में आता है जिसमें रैम और स्टोरेज अलग – अलग दी गई है इसी रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसकी कीमत भी डिफरेंट है —

  • 8GB और 256GB, कीमत ₹33,999
  • 12GB और 256GB, कीमत ₹37,999
  • 16GB और 512GB, कीमत ₹37,999

इसकी यह कीमत अलग – अलग शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर थोड़ी बहुत अलग हो सकती है। इसकी यह कीमत फ्लिपकार्ट पर देख सकते हैं।

Realme GT 6 के फीचर्स को डिटेल्स में जानने के लिए YOUTUBE पर क्लिक करें। 

Also Read : IQOO Z9 Lite 5G : कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और बहुत कुछ!

Leave a Comment