Realme GT 6T 5G : 120w वायर्ड चार्जिंग, 10 मिनट में 50% जानें क्या रहने वाली है कीमत!

Realme GT 6T : Realme यूजर्स के लिए यह एक बहुत ही खास फोन होने वाला है। इसमें प्रीमियम फीचर्स और शानदार लुक, डिजाइन दिया गया है। Realme के इस 5G फोन में 50MP का दमदार कैमरा, 8/12GB रैम और बहुत से तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। Realme हमेशा से ही शानदार फोन लॉन्च करता है। आइए, इनके पर विस्तार से चर्चा करते हैं —

स्पेसिफिकेशंस :

डिस्पले और डिजाइन :

फोन में 6.78 इंच की शानदार LTPO एमोलेड डिस्पले मिलती है, जिसका रेजुलेशन 1264 × 2780 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्पले 1B कलर्स और 6000 nits तक पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। जिससे विजुअल्स काफी स्मूद और बेहतरीन प्रदान होते हैं। पतले बेजेल्स और पंच होल डिजाइन इसको और भी बेहतरीन बनाता है। बात करें इसकी डिजाइन की तो यह फोन बहुत ही प्रीमियम क्वालिटी और डिजाइन के साथ आता है। इसका वजन 191gm9 और Fluid Silver, Razor Green कलर्स मिल जाएंगे।

परफोर्मेंस :

Realme GT 6T फोन में Qualcomm SM7675 Snapdragon 7+ Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर , octa core का cpu, Adreno 732 के gpu का इस्तेमाल किया गया है। जो इस फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। तगड़े प्रोसेसर होने से यूजर्स को इसमें गेमिंग, मल्टीटास्किंग कार्य करने में लैग फ्री होने का आनंद प्राप्त होगा। फोन के अलग – अलग वैरिएंट होने से इसमें 128GB/8GB RAM, 256GB/8GB RAM, 256GB/12GB RAM, 512GB/12GB RAM के ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जो कीमत के अनुसार डिसाइड होंगी।

कैमरा :

फोन में 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP वाइड और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जिससे आप उच्च गुणवत्ता की फोटो खींच पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि काफी परफेक्ट है। इन कैमरों से आप 4k @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे और साथ ही में पीछे की तरफ कलर स्पेक्ट्रम सेंसर डुअल LED फ्लैश दिया गया है जो इस फोन को और खास बनाता है।

बैटरी और चार्जिंग :

Realme GT 6T फोन में 5500mAh की धाकड़ बैटरी दी गई जो अच्छा बैटरी बैकअप प्रदान करती है और लंबे समय तक इसे आप चला सकते हैं। साथ ही में इसमें 120w की पॉवरफुल वायर्ड चार्जिंग दी गई है जिससे आप इस बैटरी को मात्र 10 मिनट में 50% चार्ज कर सकेंगे।

सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी :

फोन में Android 14, Realme UI 5.0 आधारित आपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो बहुत ही स्मूद परफोर्मेंस प्रदान करता है। बात करें कनेक्टिविटी की तो यह फोन 5G सपोर्टेड नेटवर्क के साथ आता है जिससे यूजर्स इसमें हाइ स्पीड इंटरनेट का अनुभव प्रदान कर पायेंगे और इसमें ब्लूटूथ v5.4, वाईफाई, हॉटस्पॉट, NFC, जीपीएस जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी भी दी गई हैं।

कीमत और उपलब्धता :

Realme GT 6T फोन की कीमत भारतीय बाजार में ₹26,000 के आस पास से शुरू होती है और यह रैम और स्टोरेज के हिसाब से बढ़ती जाती है। इस फोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोरों से आसानी से खरीद सकेंगे।

Realme GT 6T फोन की अनबॉक्सिंग और रिव्यू के लिए youtube पर क्लिक करें।

Also Read : Realme GT Neo 3T : तगड़ा स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, 64MP कैमरा जानें और भी फीचर्स और कीमत!

Leave a Comment