Realme GT Neo 3 5G : जबरदस्त फीचर्स और शानदार डिजाइन जानें कितनी है कीमत!

Realme GT Neo 3 5G : Realme का यह फोन बहुत ही तगड़ा होने वाला है और इसकी तो काफी अलग हटके और स्टाइलिश लुक वाली है। फोन में आपको बहुत से अच्छे अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो यूजर्स Realme का एक बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं वो भी ₹25 हजार के अंदर तो एक बार इस के फीचर्स पर जरूर गौर करें —

Specifications :

Display & Design :

फोन में 6.7 इंच की शानदार एमोलेड डिस्पले दी गई है। जिसमें 1B कलर्स देखने को मिल जाएंगे। यह डिस्पले पंच होल रहने वाली है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजुलेशन 1080 × 2412 पिक्सल दिया गया है। डिस्पले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। बात करें डिजाइन की तो इसकी डिजाइन बहुत ही प्रीमियम और जबरदस्त लुक वाली है। यूजर्स को इसकी डिजाइन काफी पसंद आ रही है। इस फोन का वजन 188gm है और यह Plain Black (Asphalt Black), Silverstone White (Sprint White), Le Mans Blue (Nitro Blue) कलर्स में आता है। सुरक्षा के लिए इसमें डिस्पले के अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर सुविधा भी दी गई है।

RAM & Storage :

फोन पांच प्रकार की रैम और स्टोरेज के साथ आता है जिनकी कीमत अलग – अलग होगी। इसमें 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM की तगड़ी मेमोरी कपैसिटी चुनने का ऑप्शन मिलेगा। बड़ी स्टोरेज होने से इस फोन में हैवी ऐप्स और डेटा संग्रहीत किया जा सकता है और लैग फ्री होने का अनुभव प्राप्त होगा।

Camera :

Realme के इस फोन में कैमरा क्वालिटी भी काफी ठीक – ठाक दी गई है। इसमें पीछे की तरफ 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इससे आप उच्च गुणवत्ता की फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। फ्रंट में 16MP का शानदार कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट कैमरा है। इन कैमरों से आप 4k @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे और साथ ही में पीछे Dual-LED dual-tone flash दिया गया है।

  • Back camera
  1. 50 MP, f/1.9, 24mm (wide),
  2. 8 MP, f/2.3, 15mm, 120˚ (ultrawide),
  3. 2 MP, f/2.4, (macro)
  • Front camera
  1. 16 MP, f/2.5, 26mm (wide)

Battery :

फोन में बहुत ही तगड़ी बैटरी और चार्जिंग दी गई है। इसकी बैटरी 5000mAh की रहने वाली है जिसे आप 80w वायर्ड चार्जिंग के साथ मात्र 32 मिनट में 100% चार्ज कर सकेंगे।

Processor & Connectivity :

Realme GT Neo 3 5G फोन एंड्रॉयड v12 पर काम करता है और इसे बाद में v13 तक अपग्रेड किया जाएगा। इसमें Mediatek Dimensity 8100 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। 5G फोन होने के कारण यूजर्स को इसमें 5G का हाइ स्पीड इंटरनेट का आनंद प्राप्त होगा और ब्लूटूथ, wifi, USB, GPS जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेंगी।

Price in India :

Realme GT Neo 3 5G के वैरिएंट के अनुसार इसकी कीमत अलग अलग है। इसकी कीमत ₹21,490 से शुरू होती है जिसे आप amazon पर चेक कर सकते हैं। कुछ बैंकों के कार्ड लगाने से आपको इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

फोन की अनबॉक्सिंग और रिव्यू के लिए youtube पर क्लिक करें।

Also Read : Realme 9 5G : 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जानें कितनी है कीमत!

Leave a Comment