Realme Narzo 70 Turbo 5G : यदि आप कोई Realme का फोन लेना चाहते हैं तो आप एक बार इस फोन के प्राइस और फीचर्स पर जरूर गौर करें। यह फोन आपको बेहतरीन और जबरदस्त फीचर्स प्रदान करता है। इसके कुछ मुख्य फीचर्स यहां नीचे दिए गए हैं —
In the Box :
Realme के इस फोन के साथ आपको 1 Charger, 1 Usb Type C Cable, Phone Case, Safety Guide, Sim Card Needle बॉक्स में दिया जाएगा।
Specifications :
Display :
इस फोन की डिस्पले 6.67 इंच (16.94 cm) की दी गई है। यह डिस्पले फुल HD प्लस OLED डिस्पले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजुलेशन 1080 × 2400 पिक्सल का है और यह डिस्पले HD गेम्स सपोर्ट करती है।
RAM & Storage :
Realme के इस फोन में आपको रैम & स्टोरेज काफी बड़ी और तगड़ी मिलेगी। इस फोन के तीन वैरिएंट देखने को मिलेंगे जिसमें अलग – अलग रैम और स्टोरेज दी गई है —
• 6GB और 128GB
• 8GB और 128GB
• 12GB और 256GB
इतनी बड़ी मेमोरी होने से आप इसमें ज्यादा लोड रख पाएंगे और यह फोन जल्दी Hang नहीं करेगा।
Battery :
इस फोन में आपको 5000mAh की सिंगल बैटरी मिल जाएगी। इस फोन में आपको 45w वायर्ड चार्जिंग दी जा रही है जिससे आप बहुत कम समय में बैटरी को फुल चार्ज कर सकेंगे।
Camera :
Back camera — इस फोन में आपको पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिससे आप 4K@30fps, 1080p@30/60/120fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग वगैरह कर पायेंगे।
1. 50MP , f/1.8, 27mm (wide), PDAF
2. 2MP , f/2.4, (depth)
Front camera — इसमें सेल्फी लेने के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है जो वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट है। इस कैमरे से आप 1080p@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे।
Network & Connectivity :
यह फोन 5G, 4G, 3G, 2G नेटवर्क पर काम करता है और इसमें ब्लूटूथ, wifi, USB type -C, GPS, hotspot जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
Colors :
इसमें आपको तीन आकर्षक रंग देखने को मिलेंगे Turbo Yellow, Turbo Green, Turbo Purple.
IP rating — IP65 dust tight and water resistant
Weight : इस फोन का वजन 185gm है।
Processor :
Realme का यह फोन Android v14 पर काम करता है। इस फोन में Mediatek Dimensity 7300 Energy (4 nm) का प्रोसेसर दिया गया है और इसमें octa core का प्रोसेसर दिया गया है जिससे आप BGMI, Free Fire जैसे गेम्स आसानी से खेल पायेंगे।
Price in India :
Realme Narzo 70 Turbo 5G फोन की कीमत आपको रैम और स्टोरेज के हिसाब से अलग – अलग देखने को मिलेगी —
• 6GB और 128GB कीमत ₹14,820
• 8GB और 128GB कीमत ₹16,199
• 12GB और 256GB कीमत ₹20,499
इस फोन के प्राइस को आप फ्लिपकार्ट , online पर चेक कर सकते हैं।
Read More : Realme 14x 5G: 50MP कैमरा, 8GB RAM प्राइस बस इतना!
Realme Narzo Turbo 70 5G के फीचर्स डिटेल्स में जानने के लिए youtube पर क्लिक करें।