Realme Narzo 80x : मार्केट में आते ही मचा हड़कंप, 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ, कीमत बस इतनी!

Realme Narzo 80x : Realme की तरफ से एक नया 5G फोन लॉन्च हुआ है। जिसके फीचर्स बहुत ही शानदार हैं। इसमें 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और बहुत से फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में यदि आप कोई नया 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो एक बार इस फोन की कीमत और फीचर्स पर नजर डालें —

स्पेसिफिकेशंस :

डिस्पले :

फोन में 6.72 इंच की IPS LCD डिस्पले दी गई है। इसमें 950 nits तक पीक ब्राइटनेस है और Armor Shell glass का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्पले का रेजुलेशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

डिजाइन :

फोन की हाइट 165.7mm, विड्थ 76.2mm और थिकनेस 7.9mm है। फोन का वजन 197 ग्राम है और इसमें Deep Ocean, Sunlit Gold कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। डिस्पले के साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसकी IP रेटिंग IP68/IP69 है।

कैमरा सेटअप :

पीछे की तरफ 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है। इससे आप 1080p @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। बैक कैमरा के साथ LED फ्लैश लाइट भी दी गई है।

रैम और स्टोरेज :

फोन में 6GB/128GB और 8GB/128GB की शानदार मेमोरी ऑप्शन मिल जाएगी। इसकी स्टोरेज को आप एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड की मदद से बाद में बढ़ा भी सकते हैं।

बैटरी और चार्जिंग :

Realme Narzo 80x में 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है, जो अच्छा बैकअप देती है। इसे चार्ज करने के लिए 45w की वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है।

परफोर्मेंस और कनेक्टिविटी :

Realme Narzo 80x फोन एंड्रॉयड v15 (Realme UI 6.0) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 6400 (6 nm) का प्रोसेसर लगा हुआ है। जो यूजर को काफी स्मूद परफोर्मेंस प्रदान करता है। फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, gps, जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।

कीमत और उपलब्धता :

Realme Narzo 80x फोन अब भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है और 11 अप्रैल 2025 से amazon पर इसकी सेल शुरू हो जाएगी। जहां इसकी कीमत ₹13,999 से शुरू होगी। आप इसे ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकेंगे।

Also Read : IQOO Neo 10 Pro : 12GB रैम, 50MP डुअल कैमरा के साथ लॉन्च होने वाला है यह धाकड़ फोन, जानें सभी अपडेट्स

Leave a Comment