Realme Neo 7 : यह फोन एक 5G फोन है, जो मार्केट में इस समय काफी चर्चित है। यूजर्स को इस फोन की डिजाइन और फीचर्स काफी पसंद आ रहे हैं। भारतीय बाजार में यह एक नया फोन लॉन्च होने जा रहा है जो आपको अप्रैल 2025 में देखने को मिल सकता है। आइए इस फोन के फीचर्स को देखते हैं —
स्पेसिफिकेशंस :
डिस्पले :
फोन में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्पले दी गई है जिसका रेजुलेशन 1264×2780 पिक्सल (FHD+) और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 6000 nits तक है और यह HDR 10/HDR+ सपोर्ट करती है। यह पंच होल डिस्पले रहने वाली है, यानि फ्रंट कैमरा डिस्पले के बीच में होगा।
डिजाइन :
Realme Neo 7 फोन की डिजाइन काफी प्रीमियम है। इसकी हाइट 162.55mm, विड्थ 76.39mm और थिकनेस 8.56mm है। फोन का वजन 213 ग्राम है और इस फोन की IP68/69 रेटिंग है। सुरक्षा के लिए इसमें डिस्पले के अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा सेटअप :
बैक कैमरा — इसमें 50MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिससे आप फुल HD में फोटो खींच सकेंगे और 2160@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। बैक कैमरा के साथ एक फ्लैश लाइट भी दी गई है।
फ्रंट कैमरा — इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट है। इस कैमरा के साथ आप 1080p@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
बैटरी और चार्जिंग :
फोन में 7000mAh की बहुत ही पॉवरफुल बैटरी दी गई है, इसे चार्ज करने के लिए 80w की फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है।
रैम और स्टोरेज :
फोन में 12GB की तगड़ी रैम और 256GB की बड़ी स्टोरेज दी गई है, जिसमें हैवी डेटा संग्रहीत किया जा सकता है। फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की सहायता से और अधिक बढ़ाया नहीं जा सकता है।
नेटवर्क और कनेक्टिविटी :
Realme Neo 7 एक 5G फोन है और इस फोन में डुअल नैनो सिम कार्ड डाल सकते हैं। यूजर इसमें 5G की हाइ स्पीड इंटरनेट सेवा का आनंद उठा सकेगा। इसमें वाईफाई, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ V5.4, NFC जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम :
फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्लस प्रोसेसर का उपयोग हुआ है और यह एंड्रॉयड v15 पर काम करता है, जो यूजर को बेहतरीन और स्मूद परफोर्मेंस प्रदान करता है।
कीमत और लॉन्च डेट :
Realme Neo 7 फोन के जारी होने की अभी तक कोई भी संभावित तिथि नहीं आई है, लेकिन लीक्स के मुताबिक यह फोन आपको अप्रैल 2025 के लास्ट में भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है। इस फोन की कीमत भी अभी सामने नहीं आई है, लीक्स के अनुसार इसकी कीमत ₹24,990 आंकी गई है।
Realme Neo 7 फोन की अनबॉक्सिंग और फुल रिव्यू के लिए यूट्यूब पर क्लिक करें।
Also Read : Realme 9 5G : 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जानें कितनी है कीमत!