Realme P1 5G : Realme का यह फोन आपको मिडरेंज में देखने को मिलेगा। यदि आप भी कोई बढ़िया 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और आपका बजट मात्र कम पैसों के अंदर में है तो एक बार इस फोन के प्राइस और फीचर्स को जरूर देखें। Realme ने इसमें 8GB RAM और बहुत सारे तगड़े फीचर्स दिए हैं। इनकी लिस्ट यहां नीचे दी गई है —
Specifications :
In the Box :
Realme के इस फोन के साथ आपको बॉक्स के अंदर Handset, Adapter, USB Cable, Important Info Booklet with Warranty Card, Quick Guide, Sim Card Tool, Screen Protect Film, TPU Case मिलेगा।
Display :
इस फोन में आपको 6.67 इंच (16.94 cm) की शानदार फुल HD+ Amoled डिस्पले दी जाएगी। इस डिस्प्ले का रेजुलेशन 2400 × 1080 पिक्सल दिया गया है और 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा जो इसके प्राइस के हिसाब से बहुत ही परफेक्ट है। इसमें आपको 16.7 मिलियन डिस्पले कलर्स दिए जाएंगे।
RAM & Storage :
Realme ने अपने इस फोन के RAM और Storage के हिसाब से दो पावरफुल वैरिएंट लॉन्च किए है —
• 6GB और 128 GB
• 8GB और 256 GB
इसकी स्टोरेज को आप अपने उपयोग के हिसाब से 2TB तक बढ़ा भी सकते हैं और इसमें हाइब्रिड मेमोरी कार्ड स्लॉट डाल सकते हैं।
Camera :
Back camera — इस फोन में आपको पीछे की तरफ 50MP+ 2MP के डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेंगे। इस कैमरे से आप उच्च गुणवत्ता की HD फोटो खींच पाएंगे और इससे आप 4k @30fps, 1080@30fps, 720@30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग वगैरह भी कर पायेंगे।
Front camera — यह कैमरा 16MP का है जो आपको फोन के आगे की तरफ डिस्पले के बीच में मिलेगा जिससे आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग वगैरह कर पायेंगे। इस कैमरे से आप 1080@30fps, 720@30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे।
Battery :
इसमें 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है। जिसे आप 45w फास्ट चार्जिंग से बहुत ही कम समय में बैटरी को फुल चार्ज कर पायेंगे।
Network & Connectivity :
यह फोन 5G, 4G VoLte, 4G, 3G, 2G नेटवर्क पर काम करता है और इसमें ब्लूटूथ v5.2, ऑडियो जैक 3.5mm , GPS, hotspot, WiFi जैसे सभी प्रकार के जरूरी कनेक्टिविटी मौजूद हैं।
Processor :
यह फोन Android v14 वर्जन पर काम करता है और इसमें Media Tek dimensity 7050 का एक अच्छा प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही octa core का प्रोसेसर कोर मिलेगा।
वजन — इस फोन का वजन 188gm दिया गया है।
Finger print Sensor — इसमें आपको डिस्प्ले के बीच में फिंगर प्रिंट सेंसर मिल जाएगा।
IP rating — IP 54 dust and water resistant.
Colors — Phoenix Red, Peacock green, Feather blue
Price in India :
यह फोन आपको RAM और Storage के हिसाब से अलग – अलग प्राइस सेगमेंट में देखने को मिलेगा।
• 6GB और 128 GB कीमत ₹13,999
• 8GB और 256 GB कीमत ₹16,999
आप इस फोन की प्राइस को ऑनलाइन चेक भी कर सकते हैं।
Read More : Nothing Phone (2a) 5G: 50MP कैमरा 5000mAh बैटरी जानें प्राइस और फीचर्स!
On youtube seen Realme P1 5G phone.