Realme P1 speed 5G : मैं लेकर आया हूं आपके लिए realme की तरफ़ से एक और बढ़िया और धमाकेदार 5G फोन जिसके फीचर्स काफी ज्यादा अच्छे हैं और इस फोन की डिजाइन और लुक लुक काफी स्टाइलिश है जिससे यह फोन यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। इसकी कीमत और फीचर्स की लिस्ट विस्तार से यहां दी गई है —
Specifications :
Display & Design :
फोन में 6.67 इंच (16.94 सेमी) की जबरदस्त फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्पले दी गई है। इसका रेजुलेशन 2400 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है जिससे यह डिस्पले बहुत ही स्मूद कार्य करती है। डिस्पले 16.7 मिलियन कलर्स दिए गए हैं। इसकी डिजाइन बहुत ही एक्सपेंसिव है इसमें पीछे की तरफ राउंडेड आकर में कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का वजन 185gm है और टेक्सचर्ड टाइटेनियम, ब्रश्ड ब्लू कलर्स देखने को मिल मिल जाएंगे।
Camera Setup :
फोन में अच्छा खासा कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP मेन कैमरा और 2MP मोनो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन कैमरों से आप फुल एचडी, 4k @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे और फोटो और वीडियो को 10x तक डिजिटल जूम भी कर सकेंगे।
RAM & Storage :
फोन में काफी तगड़ी स्टोरेज दी गई है। कीमत के अनुसार इसकी रैम और स्टोरेज में अंतर देखने को मिलेगा। इसमें 8GB/128GB, 12GB/256GB की पॉवरफुल मेमोरी कपैसिटी देखने को मिलेगी। इसमें 12GB के साथ 14GB की वर्चुअल रैम और 8GB के साथ 8GB वर्चुअल रैम भी मिल जाएगी। इससे आप इस फोन में हैवी ऐप्स और गेम्स आसानी से चला सकेंगे। बाद में आप इसकी स्टोरेज को आप 2TB तक एक्सपेंड भी कर सकेंगे।
Battery & Charging Time :
Realme P1 speed 5G फोन में काफी अच्छा बैटरी बैकअप है। इसमें 5000mAh की लिथियम आयन पॉलिमर बैटरी दी गई है। जिसे आप 45w अल्ट्रा चार्जिंग के साथ बहुत ही कम समय में फुल चार्ज कर सकेंगे।
Processor & Connectivity :
Realme P1 speed 5G फोन एंड्रॉयड v14 पर काम करता है, जिसमें Mediatek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जिससे यह फोन काफी स्मूद परफोर्मेंस प्रदान करेगा। यह फोन 5G है जिसके कारण यूजर्स इसमें 5G इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। फोन में ब्लूटूथ, wifi, USB, GPS जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी मौजूद हैं।
Price in India :
इस फोन की कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि इसकी मेमोरी कपैसिटी क्या है। इसमें तीन डिफरेंट कीमत देखने को मिलेंगी —
- 8GB और 128GB, कीमत ₹16,865
- 8GB और 256GB, कीमत ₹18,987
इस कीमत को आप amazon पर चेक कर सकते हैं और बाकी ऑफलाइन और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत थोड़ी बहुत डिफरेंट हो सकती है।
Realme P1 speed 5G के डिटेल्स को जानने के लिए youtube पर क्लिक करें।
Also Read : Nothing Phone 3a Pro हुआ भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स देखकर जाएंगे आप चौंक!