Realme P4 Pro 5G : कैमरा और बैटरी देख हो जाओगे आप इसके फैन

Realme P4 Pro 5G : स्मार्टफोन इंडस्ट्री में जब भी कैमरे की बात आती है तो रियलमी स्मार्टफोन का भी नाम आता है। अभी हाल ही में रियलमी ने अपना एक नया 5G फोन अच्छी कीमत में लॉन्च किया है जिसमें 50MP कैमरा और 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ इसमें गेमिंग प्रोसेसर भी दिया गया है जिससे यह एक गेमिंग फोन भी बन जाता है इसमें 12GB तक की हाइ रैम दी गई है। इस फोन की कीमत काफी ज्यादा नहीं रहने वाली है। आइए रियलमी के इस फोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं —

Realme P4 Pro 5G डिस्पले और डिजाइन 

फोन में 6.8 इंच की एमोलेड पंच होल डिस्पले दी गई है जिसमें 1B कलर्स और 6500 nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही यह डिस्पले HDR10+, 4608Hz PWM सपोर्ट करती है और इसका रेजुलेशन 1280 x 2800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। बात करें इसकी डिजाइन की तो या फोन काफी स्लिम आता है और हाथ में पकड़ने पर बेहतरीन अनुभव देता है। इसकी बनावट काफी यूनिक और शानदार लगती है।

Realme P4 Pro 5G बैटरी और चार्जिंग 

फोन में 7000 mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 80 वाट की सुपर चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। इस फोन को आप एक से दो दिन तक आसानी से इस बैटरी के साथ चला सकेंगे। साथ ही इसमें 10w रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सुविधा भी दी गई है।

Realme P4 Pro 5G मेमोरी और परफॉर्मेंस 

फोन में Qualcomm SM7750-AB Snapdragon 7 Gen 4 (4 nm) की चिपसेट दी गई है जिससे यूजर को बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलता है और साथ ही हाइ – एंड गेमिंग का बेहतरीन अनुभव मिलता है। यह फोन चार शानदार वेरिएंट में आता है —

  • 128GB 8GB RAM
  • 256GB 8GB RAM
  •  256GB 12GB RAM
  • 512GB 12GB RAM

इतनी तगड़ी मेमोरी होने के साथ यह फोन और भी ज्यादा पावरफुल बन जाता है इसमें आप मल्टी टास्किंग कार्य एक साथ बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे।

Realme P4 Pro 5G कैमरा सेटअप 

इसमें काफी शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है जिससे आप उच्च गुणवत्ता में फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।

  • पीछे की तरफ 50MP + 8MP का पावरफुल डुअल कैमरा सेटअप है। यह HDR और पैनारोमा फीचर्स को सपोर्ट करता है।
  • आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का सिंगल कैमरा दिया गया है जो पैनारोमा फीचर्स के साथ आता है।

इन कैमरों से यूजर 4K@30/60fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। साथ ही इसमें नाइट में भी बेहतरीन क्वालिटी की फोटो और वीडियो शूट होती है।

नेटवर्क, सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी 

यह फोन 5G नेटवर्क पर चलता है और इसमें Realme UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो एंड्रॉयड v15 पर बेस्ड है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, NFC जैसी कनेक्टिविटी दी गई है।

सिक्यॉरिटी और Realme P4 Pro 5G के कलर ऑप्शन 

Realme के इस फोन में सुरक्षा से संबंधित फेसलॉक, फिंगर लॉक (डिस्पले के अंदर) दिया गया है और इस फोन के Birch Wood, Dark Oak Wood, Midnight Ivy तीन शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।

Realme P4 Pro 5G कीमत और उपलब्धता 

यह फोन 27 अगस्त 2025 को रिलीज हो गया है आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोरों से खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत ₹24,999 से शुरू हो जाती है। आप फ्लिपकार्ट पर जाकर इसे चेकआउट कर सकते हैं। इसमें कई तरह के ऑफर भी उपलब्ध हैं जिसे आप फोन खरीदते समय फ्लिपकार्ट पर देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Asus ROG Phone 9 Pro : एक जबरदस्त गेमिंग फोन जिसमें मिलेगी 24GB रैम, जानिए इस फोन की कीमत

Leave a Comment