Red Magic 11 Pro : गेमिंग फोनों का महाबाप मिलेगी 12GB रैम और स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर

Red Magic 11 Pro : रेड मैजिक की तरफ से एक और नया शानदार फोन भारतीय मार्केट में लांच होने वाला है जो अपनी अलग ही डिजाइन से काफी ज्यादा चर्चा में है। इसमें फीचर्स भी काफी तगड़े तगड़े दिए गए हैं। खासकर रेड मैजिक के फोन गेमिंग फोन होते हैं। फोन में 8000mAh की बड़ी बैटरी, 50 मेगापिक्सल का पावरफुल कैमरा और कलर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें और भी काफी तगड़े तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं —

Red Magic 11 Pro मेमोरी और परफॉर्मेंस

फोन में 12GB तक की बड़ी रैम और 256GB की बड़ी स्टोरेज दी गई है जिसमें यूजर अपना हैवी डेटा संग्रहित कर सकता है। यह फोन Redmagic OS 11 (एंड्रॉयड v16) सिस्टम पर कार्य करता है और इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिससे यूजर को काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलती है और वह इसमें अच्छी fps में गेमिंग कर सकता है साथ ही बिना किसी परेशानी के मल्टी टास्किंग कार्य भी कर सकता है।

Red Magic 11 Pro बैटरी और चार्जिंग 

फोन को पॉवर देने के लिए 8000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है इसे चार्ज करने के लिए 80w की फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है। यह बैटरी 16.98 घंटे तक की अच्छी परफॉर्मेंस देती है।

Red Magic 11 Pro कैमरा सेटअप 

बैक कैमरा — रेड मैजिक के इस फोन में पीछे की तरफ 50MP + 50MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह कैमरे OIS और HDR, Panorama फीचर्स के साथ आते हैं। यूजर इसमें 8k तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

  • 50 MP ƒ/1.9 (Wide Angle)
  • 50 MP ƒ/2.2 (Ultra Wide)
  • 2 MP ƒ/2.4 (Macro)

फ्रंट कैमरा — फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है जो 1080p में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट कैमरा है। यह कैमरा डिस्प्ले के अंदर देखने को मिलेगा।

  • 16 MP ƒ/2 (Wide Angle)

Red Magic 11 Pro डिस्पले और डिजाइन 

फोन की डिजाइन काफी यूनिक और बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है। इसमें 6.85 इंच की कलर एमोलेड पंच होल डिस्पले दी गई है। इसमें 1B कलर्स और 2000 nits की पीक ब्राइटनेस है जिससे चित्रों में काफी क्लेरिटी दिखाई देती है। इसका रेजुलेशन 1216 x 2688 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है। यह फोन बेजल लेस रहने वाला है और इसका वजन 230 ग्राम है। यह दो शानदार कलर Dart Knight और Silver में लांच होने वाला है।

Red Magic 11 Pro नेटवर्क और कनेक्टिविटी 

यह फोन 5G है जो 5G की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का आनंद दिलाती है। इसमें IR ब्लास्टर, वाईफाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं। इसमें एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी है और यह डुअल 5G सिम सपोर्ट करता है।

Red Magic 11 Pro कीमत और उपलब्धता 

यह फोन अभी तक भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इसके लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं जिससे यह पता चलता है कि यह फोन जल्द ही आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर देखने को मिलेगा। इसकी कीमत लगभग ₹70000 के आसपास से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें : Motorola Edge 70 Pro : 6.7 इंच की बड़ी कलर ओलेड डिस्पले, कीमत यहां देखें

Leave a Comment