Samsung Galaxy Z Flip7 : सैमसंग की तरफ से भारतीय मार्केट में तहलका मचाने के लिए एक और नया शानदार 5G फोन लॉन्च हो गया है। बेसिकली यह फोन फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा 12GB रैम जैसे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। आइए इस फोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं —
Samsung Galaxy Z Flip7 डिस्पले और डिजाइन
सैमसंग के इस फोन में फोल्डेबल डिस्प्ले दी गई है। इसमें 6.1 इंच की फोल्डेबल डायनेमिक LTPO एमोलेड 2x डिस्प्ले दी गई है इसका रेजुलेशन 1080 × 2520 पिक्सल दिया गया है। इसकी 4.1 इंच की सुपर एमोलेड कवर डिस्पले है। इसका रेजुलेशन 948 x 1048 पिक्सल है। दोनों ही डिस्पले में 2600 nits तक पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन की डिजाइन भी काफी यूनिक है। इसका वजन मात्र 188 ग्राम और आईपी रेटिंग IP48 है। इसमें चार प्रकार के कलर ऑप्शन Blue Shadow, Jet Black, Coral Red, Mint दिए गए हैं।
Samsung Galaxy Z Flip7 कैमरा सेटअप
इस फोन में पीछे की तरफ 50MP + 12MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में 10MP का कैमरा है। इन कैमरों से आप 4K@30/60fps में फोटो और वीडियो क्लिक कर सकते हैं।
- बैक कैमरा — 50 MP, f/1.8, 23mm (wide), और 12 MP, f/2.2, 13mm,
- फ्रंट कैमरा — 10 MP, f/2.2, 23mm (wide)
Samsung Galaxy Z Flip7 बैटरी क्षमता
फोन में 4300mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 25w की चार्जिंग सुविधा दी गई है। इससे यह बैटरी मात्र 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है। यह बैटरी आराम से एक से दो दिन तक चल जाती है। इसमें 15w की वायरलेस चार्जिंग सुविधा और 4.5w की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सुविधा दी गई है।
Samsung Galaxy Z Flip7 मेमोरी ऑप्शन और परफॉर्मेंस
यह फोन दो प्रकार की मेमोरी कांबिनेशन 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM के साथ आता है और इसमें Exynos 2500 (3 nm) की चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इससे इसमें काफी स्मूद परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। फोन में Xclipse 950 का जीपीयू लगाया गया है।
Samsung Galaxy Z Flip7 (नेटवर्क, सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी)
सैमसंग के इस फोन में One UI 8 सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हुआ है जो एंड्रॉयड v16 पर बेस्ड है। यह फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है और इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस, NFC जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी भी दी गई हैं। इसमें रेडियो नहीं दिया गया है।
Samsung Galaxy Z Flip7 सिक्योरिटी सिस्टम
फोन में फैसलॉक, पैटर्न लॉक, पिन लॉक और फिंगरप्रिंट लॉक जैसा सिस्टम दिया गया है। यह फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के साइड पर देखने को मिलेगा।
Samsung Galaxy Z Flip7 कीमत और उपलब्धता
यह फोन अभी भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गया है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर इस फोन की शुरुआती कीमत ₹1,09,999 से शुरू होती है। इसमें कुछ डिस्काउंट ऑफर भी दिए गए हैं, आप उन्हें चेक कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर : ऊपर दी गई जानकारी सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट और न्यूज स्रोतों से ली गई है। कृपया फोन को खरीदने से पहले सभी जानकारी की पुष्टि अवश्य कर लें।
यह भी पढ़ें : Realme P4 Pro 5G : कैमरा और बैटरी देख हो जाओगे आप इसके फैन