Tecno Pova 7 5G : टेक्नो की तरफ से एक नया फोन लांच होने जा रहा है जिसमें काफी बढ़िया-बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में 6000mAh बैटरी, IPS LCD डिस्पले, 50MP कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। आइए, इस लेख में हम इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं —
Tecno Pova 7 5G : डिस्पले और डिजाइन
फोन में 6.78 इंच की IPS LCD डिस्पले दी गई है। इसका रेजुलेशन 1080 x 2460 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन में IP64 की रेटिंग दी गई है। यह फोन तीन शानदार रंगों Geek Black, Magic Silver, Oasis Green में आता है। फोन की थिकनेस मात्र 8.9mm है।
Tecno Pova 7 5G : मेमोरी और परफॉर्मेंस
फोन में 128GB 8GB RAM और 256GB 8GB RAM ऑप्शन दिए गए हैं, जो इस फोन के दो अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलेंगे। यह फोन एंड्रॉयड v15 (HIOS 15) पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 7300 Ultimate (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इससे यूजर को इसमें बढ़िया परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है। इसमें हाइपर गेमिंग इंजन दिया गया है।
Tecno Pova 7 5G : बैटरी और चार्जिंग
फोन में 6000mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसमें 45w वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी है जिससे यह बैटरी मात्र 29 मिनट में 50% और 69 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है। इसमें 30w वायरलैस चार्जिंग सुविधा और 10w रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है।
Tecno Pova 7 5G : कैमरा सेटअप
फोन में आगे की तरफ 13MP और पीछे की तरफ 50MP का कैमरा दिया गया है। यह बैक कैमरा ड्यूल एलइडी फ्लैश के साथ आता है। इससे यूजर इसमें फुल एचडी में फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
Tecno Pova 7 5G : नेटवर्क और कनेक्टिविटी
इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, NFC, इन्फ्रारेड पोर्ट जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं और यह फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। इसमें 4G, 3G, 2G नेटवर्क भी सपोर्ट होते हैं।
Tecno Pova 7 5G : कीमत और उपलब्धता
यह फोन मेमोरी के हिसाब से दो वेरिएंट में है। इसमें 8/128GB वाले फोन की कीमत ₹14,999 है और 8/256GB वाले फोन की कीमत ₹15,999 है। आप इसे फ्लिपकार्ट कर देख सकते हैं।
Also Read : Ai+ Pulse : मात्र ₹5,999 में मिल रहा यह देशी ब्रांड का स्मार्टफोन, जो है डेटा प्राइवेसी में No.1